भारत इस 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) मना रहा है. देश के कई इलाकों से तिरंगा झंडा फहराने की तस्वीर सामने आ रही है. ऐसे में एक तस्वीर यूरोप (Europe) महाद्वीप के माउंट एल्ब्रुस (Mount Elbrus) से आई है, जहां छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में छत्तीसगढ़ पुलिस बल में कांस्टेबल के पद पर पदस्थ पर्वतारोही अंकिता गुप्ता (Ankita Gupta) ने यूरोपीय महाद्वीप के माउंट एल्ब्रुस की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा झंडा फहराया. अंकिता ऐसा कर छत्तीसगढ़ी ही नहीं बल्कि देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने अंकिता गुप्ता को तिरंगा झंडा देकर माउंट एलब्रुस के लिए रवाना किया था.


यह चोटी 18,510 फीट ऊंचाई पर स्थित है. अंकिता ने माउंट एलब्रुस की चोटी पर राज्य सरकार का न्याय और सशक्तीकरण का छत्तीसगढ़ मॉडल का बैनर भी फहराया. इस ऊंचाई पर पहुंचकर अंकिता ने एक बार फिर से कवर्धा जिले का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिखाया है.


15 अगस्त की सुबह 5.45 मिनट पर फहराया तिरंगा झंडा


अंकिता ने 14 अगस्त को चढ़ाई शुरु और 15 अगस्त को सुबह 5.45 बजे पर यूरोप के माउंट एलब्रुस 5,642 मीटर ऊंचाई पर तिरंगा फहराया. माउंट एल्ब्रुस का तापमान इन दिनों माइनस 25 से 30 डिग्री है. अंकिता ने लगभग 45 से 50 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाओं का भी सामना किया. अंकिता ने दूसरे दिन यूरोपीय महाद्वीप के सबसे ऊंची चोटी (ऊंचाई 5621 मीटर) माउंट एलब्रुस(पूर्व) की 16 अगस्त को करीब सुबह 4.23 मिनट पर तिरंगा लहराया.


छत्तीसगढ़ मॉडल का भी बैनर फहराया


अंकिता ने इस अभियान पर जाने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात किया था. सीएम ने तिरंगा भेंटकर अंकिता को बधाई दी थी. इस दौरान अंकिता ने माउंट एल्ब्रुस पर राज्य सरकार का न्याय और सशक्तीकरण का छत्तीसगढ़ मॉडल का बैनर भी प्रदर्शित किया. साथ ही 16 अगस्त को यूरोपीय महाद्वीप स्थित माउंट एल्ब्रुस के( पूर्व ) हिस्से में भी भारत का तिरंगा लहरा कर कवर्धा और देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया.


जानिए कौन है अंकिता गुप्ता


छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रहने वाली अंकिता गुप्ता छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात है. अंकिता गुप्ता के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने अंकिता गुप्ता को पांच लाख सहायता राशि के तौर पर दी थी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंकिता गुप्ता को तिरंगा झंडा देकर माउंट एल्ब्रुस के लिए रवाना किया था और शुभकामनाएं दी थी.


The Jungle Rumble: रायपुर में आज मुक्केबाज विजेंद्र सिंह और घाना के एलियासु सुले की होगी फाइट, इतने बजे शुरू होगा मौच


Koriya News: वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग फेडरेशन चैंपियनशिप में शामिल होंगे कोरिया जिले के आठ खिलाड़ी, प्रशासन ने बढ़ाया मदद का हाथ