Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर की सबसे पॉश कॉलोनी कुंडला सिटी में बीती रात जोरदार धमाका हुआ और धमाके के बाद दो मंजिला मकान में पूरी तरह से आग फैल गई. धमाका इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी के चार्जर में लगे होने के दौरान हुआ. इस हादसे में दो भाइयों के परिवार के 9 लोग घंटो मकान में फंसे रहे. बाद में स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस टीम की मदद से राहत और बचाव का काम किया गया. 


अम्बिकापुर के कुंडला सिटी में रहने वाले श्याम मोबाइल दुकान के संचालक आशीष अग्रवाल और उनके भाई कॉलोनी के मकान नंबर सीडब्लू 15 मे रहते हैं. बीती रात करीब 12:15 बजे ग्राउंड फ्लोर के बरामदे में. इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी के चार्ज में लगे होने के दौरान स्कूटी में जोरदार विस्फोट हुआ. और विस्फोट के बाद वाहन में लगी आग ग्राउंड ग्राउंड फ्लोर के साथ फस्ट फ्लोर में फैलने लगी. 


इस दौरान दोनों भाइयों के परिवार के 9 लोग घर में फंसे हुए थे. जिसके बाद विस्फोट की आवाज से स्थानीय लोग घर से बाहर निकले और फ़ायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. राहत और बचाव का ये कार्य 3: 00 बजे रात तक चलता रहा. 


50 लाख का नुकसान 
विस्फोट के बाद आग लगने से स्कूटी के बाद बरामदे में खड़ी मोटरसाइकिल और कई कार्टून में रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. इतना ही नहीं घर के दोनों फ्लोर में फैली आग की वजह से घर के ज्यादातर घरेलू सामान आग की चपेट में आने से जल कर खाक हो गए हैं. घर वालों के मुताबिक इस हादसे में करीब 50 लाख का नुकसान होने की उम्मीद है. कुल मिलाकर इस घटना में वाहनों के साथ घर का हर सामान पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया. 


ग्रिल काटकर जान बचाई
मकान में आग लगने की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जहां आग बुझाने में तत्परता दिखाई. तो वहीं पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दो परिवार के लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम भी किया गया.


दरअसल, घर में आग की लपटें धीरे धीरे बढ़ रही थी. घर के सामने का हिस्सा पूरी तरह से आग की लपटों की चपेट में आ गया था. ऐसे में पुलिस और स्थानीय लोगों ने ग्राउंड फ्लोर में रह रहे एक भाई के परिवार को पीछे की तरफ सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला. 


तो वहीं फस्ट फ्लोर में रह रहे दूसरे भाई के परिवार के चार सदस्यों को ऊपर की ग्रील काटकर सुरक्षित बाहर निकाला गया. अच्छी बात ये है कि इस हादसे में दोनों भाइयों के परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. लेकिन करीब 50 लाख रुपए का सामान आग में जलकर खराब हो गया है.


ये भी पढ़ें: Sukma Encounter: सलातोंग के जंगलों में जवानों के साथ मुठभेड़ में वर्दीधारी नक्सली ढेर, मौके से हथियार और विस्फोटक बरामद