Sukma Naxal Encounter Today: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार (29 अप्रैल) को तड़के सुबह पुलिस नक्सलियों की मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ में जवानो ने एक नक्सली मार गिराया. जवानों ने मौके से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान भी बरामद किया है.


सुकमा एसपी किरण चव्हाण से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सलातोंग इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर और कोबरा 208वीं बटालियन की संयुक्त टीम इलाके में सर्चिंग के लिए निकली हुई थी. इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की.


मुठभेड़ में जवानों का नहीं हुआ है नुक्सान
जवानों ने जवाबी फायरिंग करते हुए एक नक्सली को मार गिराया. अच्छी बात रही की इस मुठभेड़ में एक भी जवान हताहत नहीं हुआ. हालांकि मारे गए नक्सली की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि मुठभेड़ खत्म हो गई है और जवान मारे गए नक्सली का शव लेकर जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं.


मारे गए नक्सली की शिनाख्ती में जुटी पुलिस
बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में भीषण गर्मी के बावजूद जवानों के द्वारा एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है. जवान नक्सलियों के मांद में घुसकर ऑपरेशन चला रहे हैं. नक्सलियों के ठिकानों पर दबिश भी देकर उनके नापाक मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं. पुलिस विभाग ने हालिया दिनों में अपना खुफिया तंत्र मजबूत किया है. 


सूचना पर जवानों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
खुफिया तंत्र मजबूत होने से नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद तुरंत ऑपरेशन लॉन्च किया जा रहा है. सोमवार को भी सुकमा जिले के और नक्सल प्रभावित क्षेत्र सलातोंग के जंगली इलाकों में नक्सलियों की बैठक की सूचना थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद तुरंत डीआरजी, बस्तर फाइटर और कोबरा बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम को मौके के लिए रवाना किया गया.


रविवार शाम से ही टीम जंगलों की खाक छानते सलातोंग गांव पहुंची. यहां जंगलो में छिपे नक्सलियों को जवानों के आने की सूचना मिल गई और तुरंत नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने मोर्चा संभालते हुए तुरंत जवाबी कार्रवाई की. जवानों ने नक्सलियों को घेरना शुरू कर दिया और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. 


कई नक्सलियों के घायल होने की आशंका
लगभग एक घंटे तक चले मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए. इसके बाद घटनास्थल पर सर्चिंग के दौरान जवानों ने एक नक्सली का हथियार और विस्फोटक सामान बरामद किया. जवानों ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगी है, लेकिन घायल अवस्था में नक्सली मौके से भाग खड़े हुए.


एसपी ने क्या कहा?
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि फिलहाल लगातार इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है और एक टीम मारे गए नक्सली के शव को लेकर सुकमा पहुंच रही है. उन्होंने बताया कि इसके बाद सरेंडर करने वाले नक्सलियों की मदद से मारे गए नक्सली की पहचान की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बेमेतरा में बड़ा सड़क हादसा, लोगों से भरी पिकअप ने गाड़ी को मारी टक्कर, 3 बच्चों समेत 8 की मौत