बेगूसराय: बिहार में आए दिन पुलिस अभिरक्षा से कैदियों के भागने का मामले सामने आता है. इसके बावजूद सूबे की पुलिस लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रही है. ताजा मामला प्रदेश के बेगूसराय जिले का है, जहां कोर्ट में पेशी से पहले पुलिस ने कैदियों के साथ होटल में खाना खाया और बिल भी कैदियों से ही भरवाया. हालांकि, इस दौरान सिपाही अलग टेबल पर दिखे और कैदी अलग टेबल पर. अब पुलिस की इस लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं.


आर्म्स एक्ट में किया था गिरफ्तार 


मिली जानकारी अनुसार जिन कैदियों के साथ कोर्ट में पेशी से पहले सिपाही होटल में बैठकर खाना खा रहे थे, वे आर्म्स एक्ट के आरोपी हैं.  गिरफ्तार कैदियों की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी राजाराम शाह, नीतीश कुमार और चीकू कुमार के रूप में की गई है. 


 






Bihar Politics: बिहार विधान परिषद में राबड़ी देवी बनीं नेता प्रतिपक्ष, RJD को बतौर विपक्ष मिली पहचान


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हाथ में हथकड़ी लगाए कैदी खाने का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, सिपाही भी उनके साथ बैठकर खा रहे हैं. बता दें कि वीडियो में दिख रहे तीनों कैदियों को गढ़पुरा थाने की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इसी क्रम में बीते दिनों उन्हें एसआई राजदेव पासवान के साथ कोर्ट में पेशी के लिए भेजा गया था. लेकिन सीधे कोर्ट पहुंचने के बजाय वे होटल में खाना खाने लगे.


एएसआई ने कही ये बात


इधर, पुलिस की इस लापरवाही का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस संबंध में जब एसआई राजदेव पासवान से पूछा गया तो उन्होंने कैमरे पर झपट्टा मारते हुए कहा उन्होंने कैदी का खाना नहीं बल्कि अपना खाना खाया है. लेकिन अब सवाल यह उठता है कि इस बीच अगर कैदी मौके से फरार हो जाता तो फिर इसकी जिम्मेदारी कौन लेता? 


यह भी पढ़ें -


बिहार में पुलिसिंग को 'टाइट' करने की तैयारी में सरकार, अधिकारी से लेकर सिपाही तक को सौंपा टास्क


Bihar Politics: मदन मोहन झा का पत्ता साफ! बिहार कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष, दौड़ में इन नेताओं के नाम