पटना: कांग्रेस (Congress) की बिहार इकाई में बड़ा फेरबदल होने वाला है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कांग्रेस विधायक राजेश राम (MLA Rajesh Ram) पार्टी की बिहार इकाई के नए अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. बता दें राजेश भक्त चरण दास (Bhakta Charan Das) के खास हैं. बिहार में कांग्रेस दलित-मुस्लिम के अपने पुराने समीकरण को मजबूत करना चाहती है, इसलिए राजेश राम को अध्यक्ष बनाया जा सकता है. राजेश दलित हैं.


इन नेताओं का नाम भी दौड़ में शामिल


वहीं, अगर मुस्लिम नेता को अध्यक्ष बनाना होगा तो कांग्रेस विधायक व राष्ट्रीय सचिव शकील अहमद खान (Shakeel Ahmad Khan) या किशनगंज से सांसद व राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद जावेद (Mohammad Jawed) में से किसी एक को अध्यक्ष बनाया जा सकता है. बता दें कि मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) का कार्यकाल बतौर अध्यक्ष छह महीने पहले ही समाप्त हो चुका है. ऐसे में चर्चा है कि उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दोबारा नहीं दी जाएगी. 


बिहार में पुलिसिंग को 'टाइट' करने की तैयारी में सरकार, अधिकारी से लेकर सिपाही तक को सौंपा टास्क


इस क्रम में बुधवार को वे आनन फानन दिल्ली गए हैं. खबर है कि वे वहां बिहार कांग्रेस के प्रभारी से मिलेंगे. साथ ही आलाकमान से भी मुलाकात करेंगे. हालांकि, ये तय माना जा रहा है कि उनको अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है. वहीं, कुछ नई जिम्मेदारी दी जा सकती है. उनके अलावा मौजूदा चार कार्यकारी अध्यक्ष समीर सिंह, श्याम सुंदर सिंह (धीरज), कौकब कादरी और अशोक राम को भी मौजूदा पद से हटाया जा सकता है. वहीं, इनके चार नए कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: BJP नेता की बड़ी मांग- यूपी की ही तरह बिहार में भी अकेले चले पार्टी, JDU को जल्द करे किनारा


BPSC 66th Mains Exam Result: बीपीएससी 66वीं का परीक्षाफल जारी, इंटरव्यू के लिए 1828 अभ्यर्थियों का हुआ चयन