पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) को फिर एक बार बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) में नेता प्रतिपक्ष के पद मिल गया है. साथ ही उनकी पार्टी आरजेडी (RJD) को उच्च सदन में विपक्ष की पार्टी के रूप में पहचान मिल गई है. बता दें कि बिहार एमएलसी चुनाव 2022 (Bihar MLC Election 2022) के बाद सदन में पार्टी के संख्या बल में वृद्धि होने कारण राबड़ी को ये पद मिला है.

Continues below advertisement

चुनाव के बाद आरजेडी के 11 एमएलसी 

मालूम हो कि इस बार के चुनाव में पार्टी ने छह सीटों पर जीत हासिल की है. ऐसे में विधान परिषद में आरजेडी सदस्यों की संख्या जो पहले पांच थी वो अब बढ़कर 11 हो गई है. ऐसे में राबड़ी को नेता प्रतिपक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है. बिहार विधान परिषद सचिवालय द्वारा इस बाबत बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है.

Continues below advertisement

BPSC 66th Mains Exam Result: बीपीएससी 66वीं का परीक्षाफल जारी, इंटरव्यू के लिए 1828 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

बता दें कि विधान परिषद में कुल सदस्यों की संख्या 75 है. ऐसे में किसी भी दल की नेता प्रतिपक्ष के पद की दावेदारी करने के लिए कुल सदस्यों की संख्या का कम से कम 10 प्रतिशत होना चाहिए. इस हिसाब से आरजेडी को कम से कम आठ सदस्यों की जरूरत थी. चुनाव से पहले उनकी संख्या मात्र पांच थी. लेकिन ताजा परिणाम के बाद अब आरजेडी के 11 सदस्य हो गए हैं.

दो साल पहले तक था पद

ध्यान देने वाली बात है कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को दो साल पहले तक विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष का पद प्राप्त था. तब आरजेडी के कुल आठ सदस्य थे, लेकिन दो साल पहले उनमें से पांच सदस्यों ने पार्टी बदल ली, जिस कारण राबड़ी का पद चला गया था. 

यह भी पढ़ें -

बिहार में पुलिसिंग को 'टाइट' करने की तैयारी में सरकार, अधिकारी से लेकर सिपाही तक को सौंपा टास्क

Bihar Politics: मदन मोहन झा का पत्ता साफ! बिहार कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष, दौड़ में इन नेताओं के नाम