बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में बुधवार को जमीन विवाद में दो लोगों की हत्या कर दी गई. जानकारी अनुसार जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच दिन में हिंसक झड़प हो गई, जिसमें मारपीट कर रहे दो लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना दियारावर्ती योगापट्टी थाना क्षेत्र के पडरौन गांव की है. इधर, इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. मृतकों की पहचान परसन मुखिया और रामायण मुखिया के रूप में की गई है.


एक कट्ठा जमीनी को लेकर था विवाद


बताया जाता है कि एक कट्ठा जमीन को लेकर सालों से दो पक्षों के बीच विवाद चली आ रही थी. इसी बीच बुधवार को एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया गया. इसी दौरान दो व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. जबकि पांच लोगों को लाठी डंडे व धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. गंभीर रूप से सभी घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है.


मामले की जांच में जुटी पुलिस 


इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर मुकुल परिमल पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. इस बीच एसडीपीओ योगापट्टी पीएचसी भी पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे ने बताया कि इस मामले में सात लोगों की गिरफ्तारी हुई हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही हैं. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई हैं.



यह भी पढ़ें -


Durga Ashtami 2021: अष्टमी पर दर्शन करने के लिए निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, माता के दरबार में लगाई हाजिरी


Video Viral: रोहतास का ‘दबंग’ दारोगा, आधी रात घर में घुसा, महिला बोली- घर में कोई नहीं है, फिर भी नहीं माना