पटनाः बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शारदीय नवरात्र की अष्‍टमी तिथि पर राजधानी पटना और पटना सिटी में कई जगहों पर मां का दर्शन किया. बुधवार को अष्टमी के दिन नीतीश कुमार अगमकुआं स्थित माता शीतला के दरबार में पहुंचे. उनके साथ बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी भी थे. शक्तिपीठ बड़ी और छोटी पटनदेवी, मारूफगंज स्थित बड़ी देवी जी और दलहट्टा मंदिर पहुंचे. पूजा-अर्चना कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को शुभकामनाएं भी दीं.


बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचे. यहां पूजा करने के बाद वे बड़ी पटनदेवी पहुंचे. यहां पूजा कर चुनरी व प्रसाद चढ़ाया. यहां से निकलने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला सिटी चौक के समीप मारवाड़ी युवा मंच व मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा लगाए गए दशहरा सेवा शिविर के सामने रूका. यहां उनका स्वागत किया गया.


अंगवस्त्र, पाग एंव प्रतीक चिह्न भेंट


इसके बाद मुख्यमंत्री छोटी पटनदेवी पहुंचे. यहां पूजा करने के साथ ही उन्होंने भगवती की आरती की. इसके बाद सीएम का काफिला मारूफगंज व दलहट्टा स्थित श्री बड़ी देवी पहुंचा. यहां भी उनका स्वागत किया गया. नीतीश कुमार को मारूफगंज मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा अंगवस्त्र, पाग एंव प्रतीक चिह्न भेंट की गई. यहां से सीएम ने दलहट्टा स्थित श्री बड़ी देवी के दरबार में हाजिरी लगाई.


मुख्यमंत्री के साथ पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू, पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा समेत कई बड़े अधिकारी भी थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग महाअष्टमी के दिन दर्शन करने के लिए यहां आते रहे हैं. पिछली बार कोरोना की वजह से सबकुछ प्रतिबंधित था जिसके कारण नहीं आ पाए थे. दोबारा आने का मौका मिला है, इसलिए मुझे प्रसन्नता हो रही है.  


 


यह भी पढ़ें- 


Character Certificate Application: बिहार में घर बैठे बनवाएं कैरेक्टर सर्टिफिकेट, यहां करना होगा अप्लाई, जानें जरूरी बातें


Video Viral: रोहतास का ‘दबंग’ दारोगा, आधी रात घर में घुसा, महिला बोली घर में कोई नहीं है, फिर भी नहीं माना