पटनाः बिहार सरकार ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के सीधे स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना की वैक्सीन लेने की छूट दे दी है. मंगलवार को ट्वीट करते हुए राज्यसभा सदस्य और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि इससे अब करोड़ों लोगों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि इससे सबसे ज्यादा युवा आबादी वाले हमारे राज्य में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ेगी.


सुशील मोदी ने कहा कि अब तक देश के एक करोड़ 19 लाख युवा वैक्सीन ले चुके हैं. बिहार में रोजाना सवा लाख से ज्यादा कोरोना की जांच, प्रभावी लॉकडाउन और टीकाकरण में तेजी लाने से संक्रमण का दर घटा है. इसका नतीजा है कि बिहार में 41 दिनों के बाद पहली बार बीते सोमवार को तीन हजार से कम नए मरीज मिले.






ब्लैक फंगस के लिए एम्स और आईजीआईएमएस में व्यवस्था


सुशील मोदी ने कहा कि ब्लैक फंगस के बिहार में 90 नए मामले आए है. इससे निपटने के लिए पटना एम्स और आईजीआईएमएस में व्यवस्था की गई. केंद्र सरकार ने पहले से ही कई कदम उठाया ताकि इसके इलाज में कारगर एम्फोटेरिसिन-B इंजेक्शन की कमी न पड़े. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त 19,420 वाइल राज्यों को भेजी गई है. एम्फोटेरिसिन-B की कुल 23,680 वाइल पहले आवंटित की जा चुकी है.






यह भी पढ़ें- 


बिहारः वरमाला के दौरान मुंगेर में हर्ष फायरिंग, कट्टा निकालकर कई राउंड चलाई गोली; VIDEO VIRAL


बिहारः सिवान के सदर अस्पताल में खड़ी थीं 7 एंबुलेंस, मरीज को लेकर वाहन के लिए भटकते रहे परिजन