गोपालगंजः ऑर्केस्ट्रा देखने को लेकर हुए विवाद में सोमवार की रात एक 22 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव की है. मृतक युवक उचकागांव थाना क्षेत्र के परसौनी खास गांव निवासी मनोज कुमार सिंह का पुत्र मनीष कुमार सिंह है.


घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनीष सोमवार की रात को उचकागांव के मकसूदपुर गांव में बारात में शामिल होने के लिए गया था. वहां बारात में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. ऑर्केस्ट्रा देखने के दौरान ही कुछ युवकों से विवाद हुआ. इसके बाद उसके सीने में चाकू से वार दिया गया.


परिजनों को जानकारी मिली तो उसे रात में ही सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. लोगों का कहना था कि यहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने समय पर इलाज शुरू नहीं किया जिससे युवक की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच में विवाद होने लगा.


पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पड़ा रहा युवक का शव


घटना के बाद परिजन गिरफ्तारी के डर से फरार हैं. वहीं डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी भी सुरक्षा को लेकर ड्यूटी छोड़कर चले गए. डॉक्टर इमरजेंसी वार्ड से करीब 14 घंटे तक नहीं लौटे. युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल परिसर में पड़ा हुआ है. सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो ने चिकित्सकों के साथ बैठक कर ड्यूटी शुरू कराने के लिए पहल की. सिविल सर्जन ने बताया कि सरकारी सुरक्षा गार्ड के अलावा प्राइवेट सिक्योरिटी भी बहाल करने जा रहे हैं. फिलहाल सभी चिकित्सक अपने काम पर लौट रहे हैं.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः बिना काम के निकल रहे बाहर तो संभल जाएं, सिवान के SDM की है आप पर नजर


बिहारः पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के लिया धरना, कहा- राजनीति के तहत बनाया जा रहा शिकार