Tejashwi Yadav Jan Vishwas Yatra: आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अब चुनावी मोड में आ गए हैं और काफी सक्रिय दिख रहे हैं. उन्होंने मंगलवार (20 फरवरी) को मुजफ्फरपुर से जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) शुरु कर दी है. इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हुई. इतनी संख्या में जनसैलाब को देखकर आरजेडी ने इसे जन क्रांति की नींव बताया है. अपनी यात्रा के दौरान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश की नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ हुंकार भरी. 


पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी की सभा में जनसैलाब को देखकर आरजेडी गदगद नजर आ रही है. आरजेडी ने अपने X अकाउंट पर लिखा- ''यह ठेठ बिहारी अंदाज़! यह जन समर्थन! जन विश्वास यात्रा में जन सैलाब के बीच जन क्रांति की नींव!''




'उठो धरा के अमर सपूतों'


आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक कविता की कुछ पंक्तियां भी शेयर की है और अपने समर्थकों से एक तरह से चुनाव के लिए तैयार रहने की अपील की. पार्टी ने लिखा- ''उठो धरा के अमर सपूतों, पुनः नया निर्माण करो, जन-जन के जीवन में फिर से नई स्फूर्ति, नव प्राण भरो''






तेजस्वी यादव का नीतीश पर हमला


जन विश्वास यात्रा के दौरान बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने नीतीश कुमार को एक थका हुआ मुख्यमंत्री करार दिया. तेजस्वी ने कहा कि डिप्टी सीएम रहने के दौरान उन्होंने एक थके हुए मुख्यमंत्री से काम कराने में सफल हुए लाखों अभ्यार्थियों को नौकरी का नियुक्त पत्र देकर देश में एक लकीर खींचने का काम किया. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि अब बिहार को स्थिरता और दूरदर्शी नेतृत्व की बेहद ही जरूरत महसूस हो रही है. तेजस्वी यादव ने जातिवाद को लेकर भी जमकर हमला बोला. 


ये भी पढ़ें: JDU के संजय झा राज्यसभा के लिए निर्वाचित, सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात