Rajya Sabha Election News: बिहार से जेडीयू के संजय झा (Sanjay Jha) राज्यसभा के लिए चुन लिए गए हैं. निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. सीएम नीतीश ने उन्हें जीत की बधाई दी. राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद संजय झा ने कहा कि वो मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं. उन्होंने मौका देने के लिए सीएम नीतीश कुमार का धन्यवाद किया. 


संजय झा ने कहा कि बिहार में अब डबल इंजन की सरकार है. बिहार का बेस तैयार है. खासकर रोजगार और नौकरी के लिए मुख्यमंत्री का जो निश्चय है, उसमें निवेश कैसे आएगा, कृषि में कैसे उद्योग को जोड़ा जा सकता है, उत्तर बिहार में बाढ़ की समस्या ये वो मुद्दे रहेंगे जिन्हें उठाया जाएगा.


बिहार में अब डबल इंजन की सरकार- संजय झा


इसके साथ ही नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद संजय झा ने यह साफ कर दिया कि बिहार में मध्यवर्ती चुनाव नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव अपने समय से होगा. संजय झा ने कहा कि राज्यसभा में बिहार की समस्याओं को उठाया जाएगा. बिहार में अब डबल इंजन की सरकार है. उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की यात्रा और उनके बयान को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन को पूरा बिहार ही नहीं, बल्कि पूरा देश देख रहा. बिहार में सबसे लंबे समय तक सीएम रहने का उनका अनुभव है.


राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए संजय झा


गौरतलब है कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने राज्यसभा चुनाव के लिए संजय झा को उम्मीदवार बनाया था लेकिन उनके विरोध में कोई प्रत्याशी न होने की वजह से वे निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. संजय झा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं. पार्टी में वो अहम स्थान रखते हैं. वो बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. 


ये भी पढ़ें:


Aurangabad: गाल सहलाया... इधर-उधर टच किया, पुजारी की अश्लील करतूत कैमरे में कैद, अब पड़ा महंगा