पटना: कोरोना काल में अस्पतालों को निर्बाध रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं कर पाने की वजह से पटना हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है. साथ ही 24 घंटे निर्बाध रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई कैसे होगी इसकी प्लानिंंग सौंपने को कहा है. इधर, कोर्ट की फटकार के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर सीएम नीतीश से पूछा कि कोरोना महामारी को आए एक साल हो गया, लेकिन अब भी स्थिति वही है. क्या आपकी सारी तैयारी आंकड़े छुपाने और लोगों को 'निपटाने' की ही थी?


गिने-चुने वेंटिलेटर चलाने के लिए ऑपरेटर की कमी


तेजस्वी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, " नीतीश सरकार ने उच्च न्यायालय में वही कहा है जो मैं कई वर्षों से कह रहा हूं कि बिहार में 57% डॉक्टर, 71% नर्स, 72% लैब टेक्नीशियन, 50% एएनएम और आज सबसे महत्वपूर्ण गिने चुने वेंटिलेटर चलाने के लिए 80% ऑपरेटरों की कमी है. अब कब जागिएगा माननीय जी? कृपया जागिए. "


 






उन्होंने लिखा, " जब मैं स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों में रिक्त पड़े लाखों पदों की बहाली की आस लगाए युवाओं को चुनावों में विश्वास दिला रहा था, तब आप बड़े अहंकार से कहते थे- 'उसको कुछ पता है? कहां से उतने लोगों को बहाल करेगा?' आज उसी तेवर और अहंकार से उच्च न्यायालय को आप जवाब क्यों नहीं देते?"


 






नेता प्रतिपक्ष ने लिखा, " एक साल हो गया कोविड महामारी का, आपने जो पिछली बार सभी तैयारी कर लेने के ताल ठोककर दावे किए थे वो तैयारी, वो संरचना, वो सामग्री, वो भंडार, वो कर्मी, वो अस्पताल, वो तालमेल और वो अहंकारी आत्ममुग्ध 'मुखिया' कहां है? क्या आपकी सारी तैयारी आंकड़े छुपाने और लोगों को 'निपटाने' की ही थी?" 


कोरोना तेजी से पसार रहा पांव


गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है. कोरोना मरने वालों की संख्या डरा रही है. ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी की वजह से स्थिति और बदतर हो गई है. सरकार लगातार कोरोना मरीजों को राहत पहुंचाने में लगी हुई है. इसके बावजूद इलाज के अभाव के मरीज दम तोड़ रहे हैं. हाई कोर्ट की ओर से गठित जांच टीम की जांच में ये बात सामने आई कि ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं होने की वजह से 1000 बेड बेकार पड़े हुए हैं.


यह भी पढ़ें -


नीतीश कुमार ने किसानों को दी बड़ी राहत, कहा- किसी भी पैक्स में गेहूं बेचने को हैं स्वतंत्र


कोरोना काल में नहीं निकलें घरों से बाहर, बिहार सरकार अब सब्जी पहुंचाने के लिए भी तैयार