पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है. रोजाना सैकड़ों लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में सरकार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. लेकिन सब्जी समेत अन्य सामान लेनें के लिए लोगों को बाहर निकलना पड़ता है. ऐसे लोग सब्जी लेने के लिए बाहर ना निकलें, इसका बंदोबस्त भी सरकार ने कर लिया है. सरकार ने तरकारी मार्ट नाम का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. 


सब्जियों की ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं लोग


सहकारिता विभाग के सहयोग बिहार सरकार ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जिस पर लोग सब्जियों की ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं. गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पहले निर्देश दिया था कि सहकारिता विभाग को-ऑपरेटिव सोसायटी के माध्यम से लोगों के लिए ऑनलाइन सब्जी खरीदने की व्यवस्था करें.


मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अब ई-कॉमर्स की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत तरकारी मार्ट के माध्यम से पटना और पूर्वी चम्पारण जिले के लोगों को ऑनलाइन सब्जी खरीदने की सुविधा मिलेगी.


मुख्यमंत्री ने विभाग से की ये अपील


बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सब्जी का अच्छा उत्पादन हो रहा है. यहां के किसान सब्जी को राज्य के बाहर भी भारी मात्रा में भेजते हैं. उन्होंने कहा कि को-ऑपरेटिव सोसायटी के माध्यम से ऑनलाइन सब्जी की उपलब्धता होने से अब लोगों को काफी सहुलियत होगी. 


उन्होंने कहा कि कोरोना के इस प्रतिबंधित दौर में घर बैठे ऑनलाइन सब्जी खरीद होगा, इससे लोगों को काफी सुविधा होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी इस सुविधा की शुरूआत पटना और पूर्वी चम्पारण जिले के लोगों के लिये की गई है. राज्य के सभी जिलों में भी इस व्यवस्था की शुरूआत सहकारिता विभाग जल्द से जल्द करे.


यह भी पढ़े - 


नीतीश कुमार ने किसानों को दी बड़ी राहत, कहा- किसी भी पैक्स में गेहूं बेचने को हैं स्वतंत्र


बिहारः एक मई से होने वाले टीकाकरण पर रोक, सरकार के पास वैक्सीन ही नहीं