पटना: पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) बिहार प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की मीटिंग में अपने जीजा शैलेश (Shailesh) को लेकर पहुंच गए. तस्वीर सामने आने के बीजेपी हमलावर है. एनडीए सरकार में डिप्टी सीएम रहे और बीजेपी विधायक दल के नेता तारकिशोर प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि तेज प्रताप यादव मंत्रालयों की बैठकों में अपने जीजा को ले जा रहे हैं. इन लोगों ने बिहार का मजाक बनाकर रख दिया है. हास्यास्पद स्थिति हो गई है.
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार सरकार को लालू, राबड़ी, तेजस्वी, तेज प्रताप, बेटी मीसा भारती, जीजा शैलेश चला रहे हैं. लालू परिवार ने सरकार पर कब्जा कर लिया है. जांच होनी चाहिए और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए कि आखिर कैसे जीजा मंत्रालय की बैठक में चले गए? किस हैसियत से गए? नियमों के उल्लंघन की इजाजत किसने दी? नीतीश कुमार धृतराष्ट्र बन गए हैं. लालू परिवार के सामने सरेंडर कर दिए हैं. समझ नहीं आ रहा कि बिहार की बर्बादी अपनी खामोशी से नीतीश क्यों देख रहे हैं?
यह भी पढ़ें- बिहार सरकार को फिल्मी स्टाइल में घेर रही BJP, अमिताभ बच्चन का VIDEO पोस्ट कर दिया नीतीश मंत्रिमंडल का परिचय
सारे दागी सरकार में मंत्री: तारकिशोर
तारकिशोर प्रसाद ने आगे कहा कि बिहार की दुर्गति होने लगी है. जनादेश जनता ने बीजेपी को दिया था. नीतीश ने क्यों धोखा दिया? जनता जानना चाहती है. सारे दागी लोग बिहार सरकार में मंत्री बने हैं. उन पर गंभीर मामले चल रहे हैं. यह नीतीश जानते थे तब भी खामोश थे. दागी मंत्रियों को तुरंत बर्खास्त करें.
आरजेडी ने कहा- खुश थे तेज प्रताप
इस पूरे मामले पर आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने आजीबो-गरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मंत्री बनने पर तेज प्रताप खुश थे. उसी खुशी में मंत्रालय की बैठक में वो अपने जीजा शैलेश को लेकर गए थे. कैसे कामकाज होता है यह दिखाने ले गए थे. उनके जीजा मीटिंग में थोड़ी देर रुके फिर निकल गए थे. थोड़ी देर जो रुके उसी का फोटो, वीडियो बीजेपी की ओर से वायरल किया जा रहा है. ये कोई बड़ी बात नहीं है. बीजेपी के लोग भी अपने लोगों को ले जाते थे.
यह भी पढ़ें- Watch: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की इस गलती पर सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार से पूछा- ये क्या संदेश दे रहे आप?