सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में मंगलवार की देर रात हुए सड़क हादसे में शख्स की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. घटना सुपौल सदर थाना क्षेत्र के करिहो चौक के पास की है, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पांच लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए, जबकि एक की मौत हो गई. मृतक की पहचान करिहो गांव निवासी हरेकृष्ण मंडल के रूप में की गई है. 


छठ की खरीदारी कर रहे थे लोग


इधर, घटना के बाद भाग रहे स्कॉर्पियो को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और घटना की सूचना सदर थाना सुपौल को दी गई. बताया जाता है कि स्थानीय ग्रामीण छठ की खरीदारी कर रहे थे. अचानक सिंघेश्वर की तरफ से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आई, जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक कई लोगों को गाड़ी ने अपनी चपेट में ले लिया. 


Special Trains from Bihar: छठ के बाद बिहार से नई दिल्ली, हावड़ा, अमृतसर समेत इन स्टेशनों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरी लिस्ट


ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार


घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सभी घायलों को सुपौल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक एक गंभीर रूप से घायल शख्स की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद नशे में धुत ड्राइवर स्कॉर्पियो लेकर भागने के फिराक में थे, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. 


घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर थाना अध्यक्ष बिनोद सिंह ने बताया कि अनियंत्रित वाहन द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है. अन्य चार घायल हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में धुत था. ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है. जांच जारी है.


यह भी पढ़ें -


Tejashwi Yadav B'day: जन्मदिन पर मम्मी-पापा के साथ दिखे तेजस्वी यादव, लालू यादव ने दिया ये आशीर्वाद


Bihar Politics: नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे पप्पू यादव, कहा- BJP नेताओं की वजह से फेल हो रही शराबबंदी कानून