Bihar Top-5 Cities Weather Report: दिल्ली-यूपी सहित उत्तर भारत के राज्यों में आने वाले दिनों में जोरदार ठंड पड़ने की संभावना है. ऐसे में बिहार में भी इसका असर साफ देखने को मिलेगा और यहां भी काफी ठंड महसूस की जाएगी. यहीं नहीं कोहरे की वजह से दृश्यता में भी कमी आएगी. बिहार के सभी शहरों में वैसे तो ठंड एक बराबर ही पड़ेगी लेकिन तापमान आगे-पीछे हो सकता है. वहीं आइये जानते हैं कि बिहार के इन बड़े शहरों के आज क्या है मौसम का हाल...


पटना


पटना में आज मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह-सुबह कोहरा या धुंध छाई रहेगी. बारिश की संभावना नहीं है. मौसम में नमी 51 से 78 प्रतिशत रहेगी. पटना की वायु गुणवत्ता सूचकांक में बढ़ोतरी हुई है और इस समय 351 पर है.


गया


गया में मौसम साफ रहेगा लेकिन सुबह-सुबह कोहरा या धुंध छाई रहेगी. बारिश की संभावना नहीं है. जबकि आज मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 रहने का अनुमान है. मौसम में 60 से 91 प्रतिशत तक नमी रहेगी. वायु गुणवत्ता खराब स्तर पर है और एक्यूआई 313 दर्ज किया गया है.


भागलपुर


भागलपुर में औज मैक्सिमम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 17 रहने की संभावना है. सुबह में कोहरा या धुंध छाई रहेगी लेकिन दिन में मौसम साफ रहेगा. यहां सूर्योदय 05:55 मिनट पर हुआ तो सूर्यास्त 16:56 पर होगी. वायु गुणवत्ता में सुधार है लेकिन अभी भी खराब है और एक्यूआई 239 रिकॉर्ड किया गया है.


मुजफ्फरपुर


मुजफ्फरपुर में मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 17 रहने की संभावना है. सुबह में कोहरा या धुंध रहेगी और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बारिश की कोई संभावना नहीं है. वायु गुणवत्ता बहुत खराब है और एक्यूआई 310 है.


मोतिहारी


मोतिहारी में आज मौसम साफ रहेगा. मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी सुबह में कोहरा रहने के बाद दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. एक्यूआई 300 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें:-


Bihar Politics: सुधा ने बढ़ाया दूध का दाम, कांग्रेस ने इसे पेट्रोल-डीजल से जोड़ा, कहा- नीतीश कुमार ने हिसाब बराबर कर दिया