Bihar Crime: सीतामढ़ी के भुतही थाना क्षेत्र में गुरुवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति की हत्या कर दी. बदमाशों ने दोपहर में एक युवक को टेंपो से उतार कर गोली मार दी. इतना ही नहीं, दबिया से गर्दन और सिर पर प्रहार भी किया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बदमाशों के दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिए जाने के बाद लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं, यह मामला पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है.


एनएच 77 की है यह घटना


घटना जिले के भुतही थाना क्षेत्र के फतहपुर और बेला गांव के बीच एनएच 77 की है. जहां दोपहर में 26 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार युवक टेंपो से सोनबरसा से सीतामढ़ी की ओर जा रहा था. इसी बीच, दो बदमाशों ने टेंपो को रोका. दोनों हथियार से लैस थे. बदमाशों ने हथियार के बल पर टेंपों से युवक को उतार लिया. अन्य यात्री यह सब देखते रहे. बदमाश युवक को गेहूं के खेत में ले गए और उसके सिर में गोली मार दी. 


घटना के बाद बदमाश पैदल फरार 


घटना के बाद दोनों बदमाश रोड से पश्चिम सरवरपुर गांव की तरफ पैदल फरार हो गए. गोली की आवाज से अलग-बगल के लोग मौके पर जुट गए. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर 112 नंबर की गाड़ी से पुलिस मौके पर पहुंची. जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.


वहीं, थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर ने बताया कि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. मामले की छानबीन की जा रही है. बदमाशों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव ने वाल्मीकिनगर में किया रोड शो, JDU प्रत्याशी के पक्ष में हाथ जोड़कर की अपील