Khesari Lal Yadav: पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन के जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार कुशवाहा के पक्ष में भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव गुरुवार को प्रचार करने पहुंचे. वाल्मीकिनगर में सुनील कुमार कुशवाहा के पक्ष में रोड शो किया. इस दौरान खेसारी लाल यादव को देखने के लिए भारी भीड़ पहुंची थी. वहीं, भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव ने हाथ जोड़कर मतदाताओं से जदयू प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. रोड शो में लौरिया विधायक सह भोजपुरी गीतकार विनय बिहारी भी मौजूद रहे.


चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे खेसारी लाल यादव


जेडीयू के चुनाव चिह्न तीर का फोटो वाली गाड़ी से खेसारी लाल यादव रोड शो करने पहुंचे. रोड शो कार्यक्रम शनीचरी थाना क्षेत्र के मुन्ना मोटानी फार्म हाउस से शुरू हुआ जहां से वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर रोड शो किया गया.


खेसारी लाल यादव के रोड शो में उमड़ी भीड़


बता दें कि वाल्मीकिनगर लोकसभा से राजद प्रत्याशी दीपक यादव और जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार कुशवाहा से सीधी टक्कर है. इस रोड शो में सैकड़ों बाइक चालक और फोर व्हीलर गाड़ी पर सवार हजारों की संख्या में समर्थक शामिल हुए. इस दौरान समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला.


वहीं, वाल्मीकिनगर सीट पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. जेडीयू के टिकट से सुनील कुमार कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं. जो अभी सांसद भी हैं. पिछले उपचुनाव में सुनील कुमार कुशवाहा ने जीत दर्ज की थी. 2019 के चुनाव में उनके पिता बैजनाथ महतो सांसद बने थे. वहीं, आरजेडी प्रत्याशी दीपक यादव की भी काफी चर्चा हो रही है. बगहा निर्वाचन क्षेत्र में स्थित चीनी मिल के मालिक दीपक यादव बिहार के सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक हैं.


ये भी पढे़ं: Bihar News: बीजेपी नेता अनिल शर्मा को जान से मारने की मिली धमकी, आकाश सिंह के समर्थकों पर लगा आरोप