Chhapra Violence: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की 5 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. इस दौरान मंगलवार को सारण के भिखारी ठाकुर चौक पर दो गुटों के बीच हुई फायरिंग में एक युवक की मौत और दो लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है जबकि घायल की पहचान मनोज राय और गुड्डू राय के रूप में हुई है.


गोलीबारी को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई. बीजेपी और आरजेडी के नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच सारण से आरजेडी की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य भी चर्चा में आ गई हैं. इधर पुलिस भी एक्सन में दिख रही है. अभी तक पुलिस इस मामले में चार प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, मृतक चंदन कुमार के पिता नागेंद्र राय के आवेदन पर पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.


थाना प्रभारी को किया गया लाइन हाजिर 


इस मामले में थाना प्रभारी पर भी गाज गिरी है. थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संभावित आरोपियों रामाकांत सिंह और रविकांत सिंह को हिरासत में ले लिया.  इनकी तलाशी के क्रम में हथियार और गोली बरामद की गई है. घटना में प्रयुक्त एक रायफल, एक रिवॉल्वर और 56 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. वहीं, एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभी जारी है.


पुलिस के अनुसार सारण लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दिन सोमवार को मतदान केंद्र संख्या 318, 319 के पास भाजपा एवं राजद कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी, गाली-गलौज एवं पत्थरबाजी हुई थी. उसी का नतीजा मंगलवार की घटना है. वहीं, इस गोलीकांड के बाद एहतियात बरतते हुए प्रशासन ने जहां दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी. वहीं, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया.


घटना के बाद एक्शन में पुलिस



  • घटना से संबोधित विडियो फुटेज पुलिस को मिला है. पुलिस घटना में शामिल लोगों की पहचान में जुटी है.

  • हत्याकांड में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुसिस ने एक एसआईटी का गठन किया है. 

  • फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी या आत्मसमर्पण नहीं होने की स्थिति में पुलिस इनके संपत्ति की कुर्की जब्ती की प्रक्रिया में जुटी है.

  • घटनास्थल के इलाके में अर्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च कराया गया.


ये भी पढ़ें: Madhubani News: यहां नहीं है केके पाठक का डर! 6 बजे पहुंचकर स्कूल में सो रहे शिक्षक? मधुबनी का वीडियो वायरल