Bihar Board Class 6 Entrance Registration Process Begins: बिहार बोर्ड (Bihar Board) क्लास 6वीं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (Simultala Awasiya Vidyalaya Test)  के लिए कल यानी 15 जुलाई 2022 से आवेदन शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो सिमुलतला आवासीय विद्यालय टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हों, वे बोर्ड (BSEB) की वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB Class 6 Entrance Registration) की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - savsecondary.biharboardonline.com


ये है लास्ट डेट व अन्य जरूरी तारीखें –


सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 अगस्त 2022 है. इस प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत प्रिलिमिनेरी परीक्षा का आयोजन 20 अक्टूबर 2022 के दिन किया जाएगा. इस तारीख को एग्जाम दोपहर में एक बजे से 3.30 बजे के बीच आयोजित होगा.


इसके बाद होगी मुख्य परीक्षा जिसका आयोजन 22 दिसंबर 2022 के दिन दो शिफ्टों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 10 से 12.30 की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे की.


ऐसे करें अप्लाई –



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी biharboardonline.com पर.

  • यहां होमपेज पर Simultala Awasiya Vidyalaya Test link दिया होगा. उस पर क्लिक करें.

  • अब अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • ऐसा करते ही एप्लीकेशन फॉर्म आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा.

  • यहां से फॉर्म भरें और फीस जमा करें.

  • अब सबमिट का बटन दबा दें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें.

  • चाहें तो भविष्य के लिए एक हार्डकॉपी निकालकर रख लें.


यह भी पढ़ें:


MP School Teacher Recruitment 2022: मध्य प्रदेश के स्कूलों में गेस्ट टीचर भर्ती के लिए जारी हुआ शेड्यूल, यहां देखें जरूरी जानकारियां 


Mumbai University Admission 2022: मुंबई यूनिवर्सिटी ने जारी की तीसरी मेरिट लिस्ट, इन आसान स्टेप्स से करें चेक 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI