पटना: बिहार के बाहुबली नेता और मोकामा से आरजेडी विधायक अनंत सिंह (RJD MLA Anant Singh) की विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई है. बिहार विधानसभा ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. अनंत सिंह को पिछले महीने 14 जून को पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आर्म्स एक्ट में दोषी करार देते हुए 10 साल जेल की सजा सुनाई हैं. बता दें कि उनके पैतृक आवास से साल 2019 में पुलिस ने एके 47, हैंड ग्रेनेड समेत कई हथियार और कारतूस बरामद किए थे. इसी मामले में कोर्ट से सजा होने के बाद से विधायकी पर खतरा मंडरा रहा था. अनंत सिंह फिलहाल पटना के बेउर जेल में बंद हैं.


वहीं, कोर्ट से सजा होने के बाद बिहार की सियासी गलियारों में मोकामा के बाहुबली विधायक को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई. ऐसे में अनंत सिंह के घोड़े की चर्चा न हो ऐसा भला हो सकता है. बताया जाता है कि मोकामा विधायक को घोड़ा, हाथी और गाय पालने का बहुत शौक है. उनके करीबी कहते हैं कि उन्हें जो घोड़ा पसंद आ जाता है, उसे खरीद लेते हैं. बताया जाता है कि एक बार उन्होंने सोनपुर पशु मेले से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का घोड़ा खरीद कर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अनंत सिंह को घोड़े की सवार करना काफी पसंद है. तभी तो अक्सर उनकी घोड़े की सवारी करते तस्वीर आती रहती है.


ये भी पढ़ें- Anant Singh Update: मोकामा से विधायक अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता समाप्त, RJD को लगा बड़ा झटका


जब बग्गी पर सवार होकर विधानसभा पहुंच गए थे अनंत सिंह


उन्होंने घोड़े की सवारी के लिए एक खास किस्म की बग्गी भी बनाई है, जिस पर सवार होकर अनंत सिंह बिहार विधानसभा भी पहुंच गए थे. तब वो पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के खिलाफ बग्गी पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे थे, जिसकी खूब चर्चा हुई. तब पत्रकारों से बात करते हुए आरजेडी विधायक ने बताया था कि इस विशेष बग्गी को उन्होंने दिल्ली से बनाया है.


पूरे बिहार में लोकप्रियता है अनंत सिंह का घोड़ा 'लाडला'


अनंत सिंह का घोड़ा 'लाडला' भी पूरे बिहार में लोकप्रियता है. वह कई मौकों पर मोकामा विधायक का सिर गर्व से ऊंचा करने का भी मौका दिया है. इसी साल फरवरी माह में हाई स्कूल बढ़ौना के मैदान में घोड़ों की रेस का आयोजन किया गया था. इस रेस में कई जिलों के घुड़सवार अपने घोड़े के साथ शामिल हुए थे. घुड़दौड़ देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी. इस प्रतियोगिता में विधायक अनंत सिंह के घोड़ा लाडला और सवार इस्माइल प्रथम आए थे. हालांकि, इस वर्ष के मार्च में बक्सर में हुए घुड़दौड़ प्रतियोगिता में आरजेडी विधायक अनंत सिंह का घोड़ा रेस में दूसरे स्थान पर रहा था. उस समय बक्सर जिले के ही चौसा के साधु नाम के घोड़े ने लाडला को हरा दिया था.


ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: पटना एसएसपी के समर्थन में उतरे तेजस्वी यादव, PFI से RSS की तुलना पर कह दी ऐसी बात