Sheohar Lok Sabha Seat: शिवहर लोकसभा में सीट से मां-बेटे ने नामांकन किया है. शिवहर से मां लवली आंनद और बेटे अंशुमान आनंद ने नामांकन का पर्चा भरा है. लवली आंनद जेडीयू की तरफ से इस सीट से चुनावी मैदान में हैं तो सोमवार को अंशुमान आनंद ने निर्दलीय नामांकन पर्चा भरा. बिहार में एक बार फिर से बाहुबली आंनद मोहन सुर्खियों में हैं. वहीं, आंनद मोहन की पत्नी लवली आनंद के संग उनके बेटे अंशुमान आनंद भी अब चर्चा में आ गए हैं. वहीं, जिले भर के राजनीतिक पंडित इस पर तरह-तरह के अटकलें लगा रहे हैं.


जेडीयू के टिकट से चुनाव लड़ रही हैं लवली आनंद


शिवहर लोकसभा का चुनाव दिलचस्प होते जा रहा है. इस बार जेडीयू की तरफ से लवली आनंद ने अपना नामांकन दाखिल किया है तो उनके सामने राजद की तरफ से रितु जायसवाल मैदान में हैं. वहीं, लवली आनंद के छोटे बेटे अंशुमन आनंद ने भी शिवहर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र भरा है. अंशुमान आनंद मोहन और लवली आनंद के छोटे बेटे हैं जो राजनीति में काफी सक्रिय रहते हैं. अपने माता और पिता के साथ हमेशा दिखाई भी देते हैं. वहीं, इस बात की चर्चा हो रही है कि शिवहर से अंशुमान आनंद को नामांकन क्यों करना पड़ा?


क्षेत्र में तरह-तरह की हो रही है चर्चा


एक तरफ जेडीयू प्रत्याशी लवली आनंद के पक्ष में आंनद मोहन सहित पूरा परिवार प्रचार में लगा हुआ है. लवली आनंद के सभी परिवार वाले शिवहर लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ आंनद मोहन और लवली आनंद के छोटे बेटे का नामांकन की भी चर्चा होने लगी है. वहीं, नाम वापसी के बाद यह पता चल पाएगा कि वाकई में अंशुमान आनंद चुनावी मैदान में रहेंगे या किसी खास रणनीति के तहत उन्होंने भी नामांकन किया है.


कहा ये भी जा रहा है कि राजनीतिज्ञ कई बार इस तरह की रणनीति अपनाते हैं. किसी कारणवश अगर उनका नामांकन रद्द हो जाता है तो परिवार के दूसरे व्यक्ति के नामांकन रहने से उम्मीदवारी सुरक्षित रहती है.


ये भी पढे़ं: Bihar Election 2024: बक्सर से चुनावी मैदान में उतरे पूर्व IPS आनंद मिश्रा, निर्दलीय नामांकन कर मुकाबला किया दिलचस्प