Lok Sabha Elections 2024: नीतीश कुमार के गढ़ नालंदा में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी अब तेज हो गई है. यहां से एनडीए उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार को बनाया गया है. अंतिम चरण में यहां मतदान होना है. कौशलेंद्र कुमार (Kaushalendra Kumar) मंगलवार (07 मई) को अपना नामांकन जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर के समक्ष दाखिल करेंगे. इस मौके पर आयोजित सभा में एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हुए. 


विपक्ष पर जमकर बरसे चिराग पासवान


बिहारशरीफ के श्रम कल्याण मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया जहां, एलजेपी(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) भी मौजूद रहे. सभा में चिराग पासवान ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो संविधान को खत्म होने का खतरा दिखाते हैं, उन्होंने 1975 में में आपात लगाकर संविधान को खत्म करने का काम किया था.


चिराग पासवान ने आगे कहा, "लाठी में तेल पिलाने का काम करते थे यह वही लोग हैं जो नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाने का काम करते थे, जिन्होंने 1975 में आपात लगाकर संविधान को खत्म करने का काम किया था, मैं कसम खाकर कहता हूं जब तक हम हैं, तब तक न संविधान और न ही आरक्षण खत्म होगा" 


कौशलेंद्र कुमार का मुकाबला संदीप सौरभ से


कौशलेंद्र कुमार फिलहाल जेडीयू पार्टी से सांसद हैं, उनकी लड़ाई इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार संदीप सौरभ से होगी. संदीप सौरभ फिलहाल सीपीआई माले से पालीगंज विधानसभा से विधायक हैं और इसी पार्टी से इनको टिकट मिला है. एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों उम्मीदवार इन दिनों जिले के अलग-अलग इलाके का दौरा करके लोगों की समस्या सुनने में लगे हुए हैं. इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अपना नामांकन 9 मई को कराएंगे. 


एनडीए गठबंधन के कई नेता हुए शामिल 


बताते चलें कि कौशलेंद्र कुमार पिछले तीन टर्म से सांसद हैं और अब चौथी बार नीतीश कुमार ने इन पर भरोसा जताया है. तभी तो जेडीयू पार्टी से टिकट कौशलेंद्र कुमार को मिला है. कौशलेंद्र कुमार मूल रूप से जिले के इस्लामपुर के हैदरचक गांव के ही रहने वाले हैं. उनके नामांकन में मंत्री, विधायक, समेत एनडीए गठबंधन के अन्य नेता भी पहुंचे हुए है. 


ये भी पढ़ेंः Bihar Lok Sabha Elections: 'मेरे लिए कोई चुनौती नहीं, जनता तय करेगी बेहतर कौन?', VIP के सुमन महासेठ का दावा