Bihar Election 2024: आज पूरे देश में तीसरे चरण का मतदान जारी है. वहीं, बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 33 में एक जून को मतदान होगा. आज मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा और पूर्व मंत्री ददन पहलवान ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आज नामांकन किया. युवा प्रत्याशी पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा के नामांकन में लोगों की भीड़ दिखी. आनंद मिश्रा  के समर्थन में बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में हजारों समर्थक पहुंचे और पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को जीत के लिए शुभकामना दी.


पूर्व मंत्री ददन पहलवान निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव


नामांकन के बाद निर्दलीय प्रत्याशी आनंद मिश्रा अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखें. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार बक्सर जीतेगा और पूरे बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की जनता इस बार आनंदमय होगी. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री ददन पहलवान यादव भी घोड़े पर बैठकर नामांकन करने समाहरणालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि बक्सर का बेटा ही इस बार बक्सर लोकसभा चुनाव जीतेगा. ददन पहलवान घोड़े पर सवार होकर दलबल के साथ नामांकन करने पहुंचे थे.


बीजेपी ने अश्विनी चौबे काटा टिकट 


बता दें कि इस बार बक्सर लोकसभा सीट की काफी चर्चा हो रही है. बक्सर सीट से वर्तमान सांसद अश्विनी चौबे को इस बार बीजेपी ने टिकट नहीं दिया. इसको लेकर उनके दिए गए बयान काफी चर्चा में रही. अश्विनी चौबे ने चुनाव लड़ने के लिए भी संकेत दिए थे. बीजेपी ने मिथलेश तिवारी को वहां से टिकट दिया है. वहीं, महागठबंधन की ओर से आरजेडी के टिकट से पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह चुनावी मैदान में हैं. अब पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा और पूर्व मंत्री ददन पहलवान के निर्दलीय चुनाव लड़ने से यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है.


ये भी पढे़ं: Bihar Lok Sabha Elections: 'मेरे लिए कोई चुनौती नहीं, जनता तय करेगी बेहतर कौन?', VIP के सुमन महासेठ का दावा