BIHAR ELECTION 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर का मतदान जारी है. वोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं खबर मिल रही है कि बिहार में वोटिंग के पहले घंटे में 5% मतदान हुआ है.


आशंका के विरुद्ध कोरोना काल में भी बड़ी संख्या में लोग वोट करने के लिए निकल रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील कर रहे हैं.





इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर बिहार के लोगों के लिए संदेश भेजा है. उन्होंने कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजरूरों की तस्वीर को शेयर करते हुए बीता हुआ वक्त याद दिलाया है. उनका कहना है कि आज बिहार में वोट डालने वाले लोग अपना बीता हुआ वक्त याद करके ही वोट करें.


शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा 'वो तेरी आंख के आंसू वो तेरे पाँव के छाले, तुझे सब याद है ना? आज वोट डालने वाले! #आज_बदलेगा_बिहार #BiharElections2020' शशि थरूर ने लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए अब बिहार में बदलाव की बात भी कही है.





वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर बिहार की जनता से ज्यादा ज्यादा वोट करने की अपील की है. उन्होंने लिखा, "'बिहार के प्रथम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका एक वोट बिहार को भय और भ्रष्टाचार से दूर रख विकास और प्रगति के पथ पर अग्रसर रखेगा.''


इसे भी पढ़ेंः
मुंगेर: दुर्गा विसर्जन में हुई हिंसा के विरोध में वोटिंग का बहिष्कार, कांग्रेस-BJP ने अधिकारियों पर की कार्रवाई की मांग


हार: क्या JDU का खेल बिगाड़ सकती है चिराग पासवान की LJP? जानें इस बार के चुनाव की खासियत


 

इसे भी देखेंः