पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 71 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा, जबकि कुछ सीटों पर मतदान 4-5 बजे ही खत्म हो जाएगा. इसी बीच कई बूथों से ईवीएम खराब होने की खबर आ रही है. कैमूर, सासाराम, गया, मुंगेर, अरवल, जहानाबाद समेत अन्य जिलों केे कुछ बूथों पर ईवीएम में खराबी आई है, जिससे मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


इन बूथों पर आई ईवीएम में खराबी-


1. सासाराम के मदार दरवाजा और आदर्श मतदान केंद्र पर अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हुई.


2. गया के हादी हाशमी स्कूल मतदान केंद्र संख्या 97 A और महावीर उच्च विद्यालय स्थित बूथ संख्या 111 पर अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हुई है. वहीं, मतदाताओं को कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया जा रहा है.


3. जहानाबाद विधानसभा के बूथ संख्या 170 पर ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान शुरू नहीं हो पाया है.


4. मुंगेर में बूथ संख्या 56 का ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान शुरू नहीं हो पाया है.


5. अरवल विधानसभा के बूथ नंबर 161 पर ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान शुरू नहीं हो पाई है.


6. भभुआ नगर पालिका मध्य विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 131 पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान शुरू नहीं हो पाया है.


7. जहानाबाद के कनौदी में बूथ संख्या 170 और 170 A पर EVM खराब होने की वजह से मतदान नहीं हो पाया है शुरू.


बता दें कि पहले चरण के चुनाव में बिहार के दो करोड़ 14 लाख वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सुबह सात बजे 16 जिले की 71 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग शुरू हो जाएगी . बिहार विधानसभा का चुनाव कोरोना काल में होने वाला दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव है. इस चुनाव में करीब 7 करोड़ 30 लाख मतदाता हिस्सा ले रहे हैं.


पहले चरण के वीआईपी उम्मीदवारों में बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का नाम शामिल हैं. जीतन मांझी गया की इमामगंज सीट से उम्मीदवार हैं. जीतन मांझी का मुकाबला विधानसभा के पूर्व स्पीकर और जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल होने वाले उदय नारायण चौधरी से है.


बाहुबली नेता अनंत सिंह की साख दांव पर है. अनंत सिंह मोकामा सीट से आरजेडी के उम्मीदवार हैं.. अनंत सिंह पहले चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार भी हैं. इसके अलावा नीतीश सरकार के 8 मंत्रियों की किस्मत का फैसला भी आज हो रहा है.