कोरोना वायरस महामारी के बीच आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 71 सीटों पर वोटिंग हो रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के वोटरों से खास अपील की है. राहुल गांधी ने बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान की शुभकामना देते हुए कहा कि इस बार न्याय, रोजगार, किसान-मजूदर के लिए महागठबंधन को वोट करें.


बिहार के महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस और वाम दल शामिल हैं.  पहले चरण में आरजेडी के 42, कांग्रेस के 21, भाकपा (माले) के आठ उम्मीदवार महाठबंधन की तरफ से लड़ रहे हैं.



पीएम मोदी ने कहा, पहले मतदान फिर जलपान


बिहार चिनाव में पहले चरण की वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की जनता से खास अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, ''बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें. दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें. याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!''


तेजस्वी यादव ने किया एक और वादा


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार बनने के बाद पहली कलम रोजगार देने के लिए ही उठेगी. नौकरी देने का वादा करने के बाद अब तेजस्वी यादव ने एक और बड़ा वादा किया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि अगर सत्ता में आए तो वह बीपीएससी उम्मीदवारों की सभी श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा बढ़ा देंगे और उनकी सरकार शिक्षा पर राज्य के बजट का 22 प्रतिशत खर्च करेगी.


तीन चरणों में चुनाव, 10 नवंबर को नतीजे


बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है. इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर यानी आज 71 सीटों पर, दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को 94 सीटों पर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी. आपको बता दें कि बिहार चुनाव में इस बार 7 करोड़ 30 लाख मतदाता हिस्सा ले रहे हैं.


पहले चरण में 1066 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है, जिनमें से 114 महिलाएं हैं. पहले चरण में दो करोड़ 14 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चरण के लिए 31,371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले चरण में राजद के 42 तो जदयू के 35 उम्मीदवारों के अलावे बीजेपी के 29, कांग्रेस के 21, भाकपा (माले) के आठ, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के छह और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के एक प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.


इसे भी पढ़ें


मुंगेर: दुर्गा विसर्जन में हुई हिंसा के विरोध में वोटिंग का बहिष्कार, कांग्रेस-BJP ने अधिकारियों पर की कार्रवाई की मांग


बिहार: क्या JDU का खेल बिगाड़ सकती है चिराग पासवान की LJP? जानें इस बार के चुनाव की खासियत