समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में जहरीली शराबकांड का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के सिवैसिंगपुर गांव का है, जहां शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से एक युवक के मौत की आशंका जताई जा रही है. मृतक की पहचान सिवैसिंगपुर गांव निवासी नन्की पंडित के बेटे मोहन कुमार पंडित (30 वर्ष) के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने घर में ही शराब पी रहा था. इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने लगी.


इलाज के दौरान तोड़ दिया दम


परिजनों की मानें तो शराब पीने के बाद उसकी आंखों की रोशनी धीरे-धीरे जाने लगी. ऐसे में उसे आनन फानन समस्तीपुर के एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ऐसे में बिना पोस्टमार्टम कराए ही परिजन शव को घर ले आए. फिलहाल, घटना के संबंध में परिजन कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुटी है. 


Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी के बयान पर भड़के सुशील मोदी, लालू यादव से पूछा- क्या वे कांग्रेस नेता की बातों से हैं सहमत


शराब की होम डिलीवरी कराई थी


बताया जाता है कि शख्स ने कॉल कर शराब की होम डिलीवरी कराई थी. कारोबारी का नंबर उसके मोबाइल में था. ऐसे में अगर पुलिस उसके मोबाइल को जब्त कर मामले की जांच करती है, तो बहुत कुछ जानकारी मिल सकती है. वहीं, मामले को लेकर स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक की मौत संदिग्ध अवस्था में हुई है. मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.


थानाध्यक्ष ने कही ये बात


इस संबंध में थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि युवक की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी कहना मुनासीब नहीं होगा. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होता है. बताते चलें कि बीते दस दिन के अंदर जिला के पटोरी, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर प्रखंड में जहरीली शराब के सेवन से 9 लोगों की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गई है.



यह भी पढ़ें -


Bihar News: लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार, नकद और जेवरात जब्त


Bihar Crime: जमीन विवाद में शख्स की पीटकर हत्या, नाराज लोगों ने आरोपी की भी जमकर की धुनाई