पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे मनेर थाना की पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने चार दिनों पहले हुई हत्या और लूटकांड का उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात, नकद और घटना में इस्तेमाल किया गया बाइक भी जब्त किया है. पुलिस द्वारा हासिल की गई इस सफलता की जानकारी दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस वार्ता कर दी है.


जानें क्या है पूरा मामला


दरअसल, चार दिन पूर्व पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के सराय रेवा लीला टोला गांव स्थित एक मकान में डकैती करने के क्रम में विरोध करने पर अपराधियों ने उदय कुमार उर्फ उदय चौहान नामक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं, घर से कई सामान लेकर फरार हो गए थे. इस घटना के  बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मनेर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित की गई. 


Bihar Poisonous Liquor: समस्तीपुर में जहरीली शराब से एक और युवक की मौत, दूसरा भर्ती, दस दिनों में 8 लोगों की गई जान


कई आपराधिक मामले हैं दर्ज


टीम ने छापेमारी के दौरान चार अपराधियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया. इनके पास से लगभग एक लाख रुपये और सोने-चांदी के कीमती गहने बरामद किए गए हैं. दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मनेर थाना क्षेत्र में चार दिनों पहले डकैती के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने घर के एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. इसी मामले में कार्रवाई की गई है.


उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से दो पहले भी जेल जा चुका हैं. इसके अलावा कई थानों में इनके ऊपर डकैती और हत्या के मामले दर्ज हैं.



यह भी पढ़ें -


बिहारः शहाबुद्दीन की बेटी की शादी के लिए शाही अंदाज में तैयारी, शाहरुख खान, नीतीश कुमार समेत कई VVIP को न्योता


Bihar News: गोपालगंज में हुई मौतों के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहंचे चिराग पासवान, नीतीश कुमार से की ये मांग