Samastipur Massive Fire: समस्तीपुर में गुरुवार (25 अप्रैल) की दोपहर भीषण अगलगी की घटना में आठ साल की बच्ची की झुलसकर मौत हो गई. हादसे में कई मवेशी भी आग की चपेट में आकर मर गए. घटना समस्तीपुर के बिथान थाना क्षेत्र की सिहमा पंचायत के खैराकोट गांव की है. इस घटना में करीब 80 घरों के जलने की बात सामने आई है.


मृतक बच्ची की पहचान गांव के ही पृथ्वी कुमार की आठ वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी के रूप में हुई है. घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि जब आग लगी तो बच्ची घर के अंदर सोई हुई थी. आग लगने के बाद परिजन उसे घर से नहीं निकाल पाए. इसके कारण बच्ची घर में ही सोई रह गई और झुलसने से उसकी मौत हो गई. घटना में कई बकरी और एक गाय मरी है.


घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू


ग्रामीणों के अनुसार खैराकोट गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव के घर में सबसे पहले आग लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. देखते-देखते आसपास के करीब 80 घर इसकी चपेट में आ गए. इस घटना में घर में रखे सामान जलकर राख हो गए. घटना के बाद जुटे ग्रामीणों ने पंप सेट के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास किया. फिर सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.


पीड़ितों को मिलेगी सरकारी स्तर पर मिलने वाली सुविधा


इस पूरे मामले में सीओ रूबी कुमारी ने बताया कि अगलगी की घटना में लगभग 80 घर जल गए हैं. इसकी सूची तैयार करने के लिए सीआई को निर्देश दिया गया है. सभी पीड़ित परिवार को सरकारी स्तर पर मिलने वाली सुविधा दी जाएगी. थानाध्यक्ष जवाहर लाल राम ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Motihari Fire Broke Out: पटना के बाद मोतिहारी में आग ने मचाई तबाही, एक ही घर के 3 मासूमों की मौत