Motihari Massive Fire: राजधानी पटना में गुरुवार (25 अप्रैल) को स्टेशन के पास एक होटल में भीषण आग लगने से हुई छह लोगों की मौत के बाद अब मोतिहारी में भीषण अगलगी की घटना सामने आई है. मोतिहारी के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के गोरगवा गांव की दलित बस्ती में आग लगने से एक ही घर के तीन मासूमों की जिंदा जलकर मौत हो गई. आग कैसे लगी है इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन 50 घरों के जलने की खबर सामने आई है.


मृतकों की पहचान शंभू राम के बेटे विशाल (6 साल), छोटू (4 साल) और बिट्टू (1.5 साल) के रूप में की गई है. वहीं रामजन्म राम का बेटा बुरी तरह आग में झुलस गया है. इलाज के लिए उसे अस्पताल भेजा गया है. घटना की सूचना के बाद ढाका डीएसपी एवं एसडीओ मौके पर पहुंचे. स्थिति का जायजा लिया.


आग पर काबू पाने के लिए सिकरहना अनुमंडल क्षेत्र के कई थानों से अग्निशमन दल को बुलाया गया. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक तीन बच्चों की जलकर मौत हो चुकी थी. घटना में कई पशु भी जलकर मरे हैं. सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने तीन बच्चों की मौत की पुष्टि की है.


मोतिहारी के बेगमपुर में भी लगी आग


मोतिहारी में ही गुरुवार को शहर के ऑफिसर कॉलोनी के पीछे बेगमपुर में आग लग गई. इसमें करीब 25 से 26 घरों के जलने की बात सामने आई है. यह आग झुगी-झोपड़ी वाले मोहल्ले में लगी है. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अग्निशमन पदाधिकारी तृप्ति सिंह ने बताया कि चूल्हे में खाना बनाने से आग लगी है. पछुआ हवा तेज है तो कई अन्य घरों में भी आग लग गई. सिलेंडर ब्लास्ट नहीं हुआ है. 25 से 26 घरों में आग लगी है. कई दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया है.


यह भी पढ़ें- Patna Fire: पटना में आग लगने से अब तक 6 लोगों की मौत, CM नीतीश कुमार ने जताया दुख