Mukesh Sahani News: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी गुरुवार (25 अप्रैल) को मुजफ्फरपुर पहुंचे. मुजफ्फरपुर पहुंचकर उन्होंने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. वैशाली से आरजेडी प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला (Munna Shukla) और मुजफ्फरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद (Ajay Nishad) के समर्थन में वह मुजफ्फरपुर पहुंचे. मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी पार्टी महागठबंधन के साथ चुनावी मैदान में है.


मुजफ्फरपुर में मुकेश सहनी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम सब मिलकर बिहार की 40 की 40 लोकसभा सीट महागठबंधन की झोली में देने के लिए प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने सियासी दुश्मनी पर भी बयान दिया. एक प्रश्न के जवाब में सहनी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद से कभी भी किसी प्रकार का विवाद नहीं रहा है. कहा कि ये पहले बीजेपी में थे और अब कांग्रेस में हैं. इन्हें बीजेपी ने इस बार टिकट नहीं दिया.


मुकेश सहनी ने बताया संकल्प


आगे बातचीत में मुकेश सहनी ने कहा कि हमारा संकल्प निषाद आरक्षण है और इसी मिशन को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग मजबूती से एनडीए के साथ मुकाबला कर रहे हैं. मुकेश सहनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कभी भी नहीं चाहती कि गरीब, पिछड़ा आगे बढ़े.


बीजेपी के साथ क्यों नहीं हो सका गठबंधन?


एक और प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि इस मिशन में कई लोग साथ आए और बिछड़ गए, लेकिन मैं तो अपने समाज के लिए संघर्ष करता रहूंगा. उन्होंने कहा कि आरक्षण बीजेपी को देना है, लेकिन वह नहीं दे रही इस कारण हमारी पार्टी का बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं हुआ.


बता दें कि मुजफ्फरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद का मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी राज भूषण चौधरी से होगा. 2019 में राजभूषण चौधरी ने मुकेश सहनी की पार्टी से चुनाव लड़ा था. अजय निषाद ने बीजेपी से लड़ा था. अजय निषाद की मुजफ्फरपुर सीट से जीत हुई थी. इस बार टिकट नहीं मिला तो वे कांग्रेस में चले गए. अब उन्हें कांग्रेस ने अपनी पार्टी से टिकट दे दिया है.


यह भी पढ़ें- Prashant Kishor: दूसरे चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा