पटना: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के मध्याम से पार्टी के सभी विधायकों को क्षेत्र की जनता की सेवा करने का निर्देश दिया था. लालू यादव का निर्देश मानों पार्टी विधायकों और नेताओं के लिए आदेश हो गया. सभी जनता की सेवा में जुट गए हैं. अपने-अपने क्षेत्र की जनता की मदद के लिए अलग-अलग काम कर रहे हैं. 


साऊदी से मंगवाए ऑक्सीजन सिलेंडर


इसी क्रम में कोविड मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए गोविंदपुर के आरजेडी विधायक मो.कामरान और नवादा की विधायक विभा देवी ने अपने निजी कोष से ऑक्सीजन के 200 सिलेंडर सऊदी अरब से मंगाए हैं. ये सभी सिलेंडर जिला सरकारी अस्पताल, नवादा को सौंपे जाएंगे.


 






विभा देवी की ओर से गरीब, जरूरतमंद लोगों को बीच खाना खिलाया और बांटा भी जा रहा है. मालूम हो कि पिछले साल कोरोना काल मे नवादा जिलावासियों की मदद के लिए उन्होंने सरकार को एक करोड़ इक्कीस लाख की बड़ी राशि दी थी. इधर, बैकुंठपुर से आरजेडी विधायक प्रेमशंकर द्वारा अपने क्षेत्र में स्थापित दो आरजेडी कोविड केयर सेंटर पर प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है. इसकी देखरेख विधायक खुद करते हैं.  


 






इधर, पार्टी विधायकों द्वारा जनता की सेवा किए जाने को लेकर आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है. पार्टी ने ट्वीट कर कहा, " मुख्यमंत्री के नकारेपन और कालाबाज़ारियों से सांठगांठ के चलते बिहार में ऑक्सिजन नहीं मिल रही है. इसलिए आरजेडी विधायक अपने निजी कोष से सीधे विदेशों से ऑक्सिजन सिलेंडर मंगा रहे हैं. हम जरूरतमंदों की चुपचाप मदद करते हैं, हल्ला और नौटंकी नहीं."


यह भी पढ़ें -


Live आए पप्पू यादव के बेटे सार्थक, कहा- पिता की गलती यही कि उन्होंने एंबुलेंस का मुद्दा उठाया


पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर भड़की पत्नी, CM नीतीश के लिए कहा- बीच चौराहे पर नहीं खड़ा किया तो मेरा नाम रंजीत रंजन नहीं