समस्तीपुर एक तरफ जहां कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को लेकर बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन है वहीं इन सबके बीच समस्तीपुर में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र लगूनिया का है. मंगलवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को ठिकाना लगाने के लिए उसे घसीटकर पास की झाड़ी में ले जाकर फेंक दिया.


पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया युवक का शव


युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मगरदही वार्ड नंबर 29 निवासी रितेश श्रीवास्तव उर्फ शूटर के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस इस मामले में दो विद्युत कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस कर रही जांच


घटना के संबंध में सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने कहा कि मंगलवार की रात विद्युत केंद्र पर कुछ लोगों के साथ किसी बात को लेकर विवाद होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल हत्या के पीछे की वजह का पता नहीं चल सका है. परिजनों की ओर से अभी तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. रितेश श्रीवास्तव उर्फ शूटर पूर्व में हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है. उसका फोन भी गायब है. ऐसे में पुलिस उसके कॉल डिटेल के आधार पर जांच में जुटी है.


यह भी पढ़ें- 


आराः गेसिंग अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, 11 धंधेबाज गिरफ्तार; आठ जवानों को SP ने किया सस्पेंड


बिहारः जहानाबाद में चलती ट्रेन पर गिरा पेड़, तेज आंधी-तूफान से हुआ हादसा