पटना: जेडीयू के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह (Vashishtha Narayan Singh) ने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के रिपोर्ट कार्ड (Report Card of Nitish Government) एवं उनके आरोपों में कुछ भी दम नहीं है और न सच्चाई है. बतौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar बेहतरीन तरीके से सरकार चला रहे हैं. नीतीश ने उदाहरण पेश किया कि गठबंधन की सरकार किस तरह चलाई जाती है. बिहार हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज महागठबंधन के सम्मेलन में कांग्रेस नहीं थी. महागठबंधन खुद एकजुट नहीं है. नीतीश सहयोगी दलों और विपक्षी दलों को भी साथ लेकर चलते हैं. जातीय जनगणना को लेकर उन्होंने जो बैठक बुलाई उसमें गठबंधन दल एवं विपक्षी दल भी मौजूद थे और सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि जातीय जनगणना होगा. नीतीश के नेतृत्व की यह खासियत है.

Continues below advertisement

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के आरोप पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के दबाव में काम नहीं कर रहे हैं और न ही नागपुर से सरकार चल रही है. नीतीश अपने तरीके से काम करते हैं. तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी ट्वीट करते हैं और मीडिया में बयान देते हैं. इससे कोई नेता प्रतिपक्ष नहीं हो सकता है. नेता प्रतिपक्ष की भूमिका ठीक से अदा नहीं कर रहे हैं. जनता के हित के मुद्दे उठाते हैं तो जनता के बीच में भी उनको रहना चाहिए, लेकिन जनता के सुख-दुख में कभी नहीं रहते हैं. बाढ़, कोरोना, चमकी बुखार इत्यादि जब भी बिहार में कोई समस्या आती है तो बिहार से बाहर रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: विपक्ष ने जारी किया नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड, तेजस्वी बोले- नीति आयोग की हर रिपोर्ट में बिहार पिछड़ा

Continues below advertisement

सांप्रदायिक ताकतों के सामने झुके नीतीश

बता दें संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर महागठबंधन की ओर से बापू सभागार में प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके आरजेडी, वाम दलों के नेता मौजूद थे. हालांकि इसमें कांग्रेस से कोई शामिल नहीं था. इस दौरान विपक्ष ने बिहार सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया तथा हर मोर्चे पर बिहार सरकार को फेल बताया गया. शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी के मुद्दे पर रिपोर्ट कार्ड के जरिए बिहार सरकार को घेरा गया. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में सरकार नागपुर से चलती है. नीतीश सीएम की कुर्सी पर हैं, लेकिन कब्जा बीजेपी की हुई है. सत्ता के लिए नीतीश कुमार बीजेपी जैसी सांप्रदायिक ताकतों के सामने झुके हुए हैं, इसलिए न ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिला पाए हैं और न ही विशेष पैकेज.

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav ने संपूर्ण क्रांति दिवस पर वीडियो संदेश जारी कर मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- गृहयुद्ध की तरफ बढ़ रहा देश