गोपालगंज: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 37 किलो चरस (मादक पदार्थ) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में सात करोड़ रुपये बताई जा रही है. ये कार्रवाई यूपी-बिहार की सीमा गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के पास की गई. गिरफ्तार तस्कर का नाम शिव कुमार है, जो हरियाणा के हिसार जिला के हासी थाना क्षेत्र के विडफॉर्म गांव के योगेंद्र कुमार का पुत्र है. फिलहाल पकड़े गए तस्कर से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है.


बताया जा रहा है कि वैगनार कार में नेपाल से तस्करी कर चरस को हरियाणा ले जाया जा रहा था. कुचायकोट पुलिस यूपी-बिहार की सीमा पर वाहनों की जांच कर रही थी. वाहन जांच के दौरान वैगनार कार से करीब 37 किलोग्राम चरस मिली. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य तस्कर फरार है, जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि कुचायकोट थानाध्यक्ष किरण शंकर द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी. पुलिस को जांच के दौरान ही ये सफलता मिली.


ये भी पढ़ें- Bihar News: क्या कांग्रेस से मर्ज होगी जाप? पप्पू यादव ने दिया बड़ा संकेत, CM नीतीश कुमार की तारीफ में भी जमकर कसीदे गढ़े


तस्करों के नेटवर्क को पकड़ने के लिए हरियाणा जाएगी पुलिस टीम


वहीं, गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि वह ड्राइविंग का काम करता है. पहली बार मोतिहारी जिला के रक्सौल से 20 हजार रुपये में चरस की गाड़ी हरियाणा लेकर जाने का जिम्मा लिया था. वह भी पकड़ा गया. एसडीपीओ ने बताया कि नेपाल से चरस की तस्करी करने वाले पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. हरियाणा के रहने वाले तस्करों के नेटवर्क को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को हरियाणा भी भेजा जाएगा.


ये भी पढ़ें- Bihar News: भोजपुर और पटना जिले में बालू के अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप, 8 पोकलेन जब्त