पटना: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर बड़ा हमला बोला है. संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर एक वीडियो संदेश जारी कर लालू ने कहा कि बीजेपी सरकार के शासनकाल में देश गृहयुद्ध की तरफ बढ़ रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में तानाशाही चरम पर है. लोगों के बीच भाईचारा और एकता समाप्त हो रहा है. ऐसे में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ हम लोगों को मिलकर लड़ना होगा.


बता दें कि संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर महागठबंधन की ओर से पटना के बापू सभागार में शनिवार को प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस मौके आरजेडी, वाम दलों के नेता मौजूद थे. हालांकि अस्वस्थ होने के कारण आरजेडी प्रमुख लालू यादव कार्यक्रम में नहीं आए थे. इस सम्मेलन में उनका एक वीडियो संदेश दिखाया गया. वीडियो के जरिए लालू ने अपनी बात रखी. लालू ने कहा कि देश में तानाशाही चरम है. भाईचारा और एकता समाप्त हो रहा है तथा देश सिविल वार की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हमे एक साथ महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के खिलाफ लड़ना होगा.


ये भी पढ़ें- Bihar Caste Survey: जातिगत गणना पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने फिर दिया सुझाव, कहा- 'जनगणना' का अधिकार सिर्फ केंद्र के पास


लालू ने लोकनायक जयप्रकाश को किया याद


अपने वीडियो संदेश के कैप्शन में लालू यादव ने लिखा, सिंहासन खाली करो कि जनता आती है! सम्पूर्ण क्रांति दिवस पर लोकनायक जयप्रकाश जी को शत् शत् नमन. 48 वर्ष पूर्व उनके नेतृत्व में छात्र नेता के तौर पर हमने तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी और अब वर्तमान में भी लड़ रहे है. हम पैदा ही असमानता एवं अधिनायकवादी तंत्र के खिलाफ लड़ने को हुए है. बता दें कि लालू यादव छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय हैं और लोकनायक जयप्रकाश के साथ तात्कालिक इंदिरा गांधी की सरकार के खिलाफ आंदोलन में शामिल हुए थे. अपने इस संदेश में लालू ने कहा है कि वे पैदा ही असमानता एवं अधिनायकवादी तंत्र के खिलाफ लड़ने को हुए हैं.



ये भी पढ़ें- Patna News: पटना इस्कॉन मंदिर के 4 व्यवस्थापकों पर संगीन आरोप, तेज प्रताप ने कहा- धर्म की आड़ में बच्चे का किया दुष्कर्म