हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में सोमवार (10 अप्रैल) को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने जमकर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी (Kanyakumari) से शुरू हुई और छह महीने में कश्मीर (Kashmir) पहुंच गई. लोगों ने यात्रा पूरी भी कर ली, लेकिन मैं इतना बड़ा बेवकूफ हूं कि छह महीने से ज्यादा वक्त से चल रहा हूं और मात्र चार से पांच जिला ही चल पाया हूं.


इसके बाद उन्होंने अपना उद्देश्य बताते हुए कहा कि मुझे यात्रा में किलोमीटर पूरा नहीं करना है. उन्होंने कहा कि मैं गांव-गांव जाऊंगा और अंतिम व्यक्ति से मिलूंगा. मेरी यात्रा तब तक जारी रहेगा, जब तक कि मैं बीमार न पड़ जाऊं. 


प्रशांत किशोर जन सुराज पदयात्रा करते हुए लोकतंत्र की जननी वैशाली पहुंच चुके हैं. सोमवार की शाम उन्होंने प्रेस को संबोधित किया. उन्होंने मीडिया के कुछ सवालों का जवाब भी दिया. कहा कि वह अब एक महीने वैशाली के गांव-गांव में घूमेंगे और पदयात्रा करेंगे. 


प्रशांत किशोर ने अपनी यात्रा का उद्देश्य बताया


पीके ने कहा कि मुझे यात्रा में किलोमीटर पूरा करना नहीं है. मुझे गांव-गांव घूमना और समाज के अंतिम लोगों से मिलना है. नई व्यवस्था बनाने के लिए लोगों को समझना और समझना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी यात्रा उस वक्त तक जारी रहेगी, तब तक मैं बीमार न पड़ जाऊं. अगर मैं बीमार नहीं पड़ा, तो यह यात्रा सत्यता से जारी रहेगी और मैं अपने घर परिवार को छोड़कर यह यात्रा में लगा रहूंगा. 


'यात्रा अंतिम व्यक्ति की समस्या को समझने का प्रयास'


पीके ने कहा कि मुझे नहीं पता है कि यह यात्रा 10000 किलोमीटर पर समाप्त होगी, या 5000 किलोमीटर पर जाकर समाप्त होगी. उन्होंने कहा कि यात्रा करने में एक साल लगेगा या दो वर्ष लगेंगे, यह बात मुझे भी नहीं मालूम है. पीके ने कहा कि यह मेरा एक छोटा प्रयास है कि मैं गांव के अंतिम व्यक्ति तक जाऊं और उनके समस्या को देख सकूं और समझ सकें, ताकि एक नया बदलाव हो सके. 


ये भी पढ़ेंः ओवैसी के ट्वीट पर बिहार में छिड़ी जुबानी जंग, RJD और JDU खफा तो बीजेपी ने नीतीश सरकार पर लगाया आरोप