मोतिहारी: जिले के रक्सौल थाना (Raxaul Police Station) क्षेत्र के सैनिक रोड स्थित एक चिकन सेंटर में गूंगी लड़की के साथ गैंगरेप (Gang Rape) का मामला सामने आया है. आरोप है कि चार वहशियों ने पहले गूंगी लड़की को अपनी हवश का शिकार बनाया और विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी. पुलिस (Police) ने इस मामले में सोमवार (10 अप्रैल) को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.


घटना आठ अप्रैल की बताई जा रही है. पीड़िता के पिता ने रक्सौल थाने में चार नामजद अभियुक्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. रिपोर्ट में पिता ने कहा है कि उनकी गूंगी लड़की आठ अप्रैल को घर से बाहर जाने के बाद गायब हो गई थी. तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिली. नौ अप्रैल की देर शाम घायल अवस्था में वह घर पहुंची. पूछताछ करने पर लड़की ने इशारे में पूरी बात बताई. इसके बाद पीड़ित के परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचे तो पीड़िता की निशानदेही पर स्थानीय लोगों ने तीन आरोपियों को पकड़कर रक्सौल पुलिस के हवाले कर दिया.


चौथे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


चौथे नामजद अभियुक्त को रक्सौल पुलिस ने छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया. आरोपियों में से एक जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं, दूसरा आरोपी बेतिया जिला के रहने वाला बताया जा रहा है जबकि तीसरा युवक नेपाल का बताया जा रहा है. वहीं, रामगढ़वा थाना क्षेत्र के एक युवक रक्सौल के सैनिक रोड में चिकन सेंटर नामक दुकान का संचालक बताया जाता है. इसके अलावा तीन अन्य गिरफ्तार आरोपी चिकन सेंटर के कर्मचारी बताए जा रहे हैं.


पीड़िता का मेडिकल कराएगी पुलिस


घटना की जानकारी मिलते ही रक्सौल डीएसपी चंद्रप्रकाश ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेने के बाद रक्सौल थानाध्यक्ष को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. घटना के संबंध में रक्सौल थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि घटना में आवेदन प्राप्त हुई है. इस पर कार्रवाई करते हुए गैंगरेप में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आवश्यक कागजी करवाई के बाद मंगलवार (11 अप्रैल) को पीड़िता का मेडिकल कराया जाएगा.


ये भी पढ़ें- ओवैसी के ट्वीट पर बिहार में छिड़ी जुबानी जंग, RJD और JDU खफा तो बीजेपी ने नीतीश सरकार पर लगाया आरोप