पटना: बिहार पॉलिटेक्निक छात्र संघ के बैनर तले बुधवार छात्रों का एक समूह राजधानी पटना के आर ब्लॉक पर प्रदर्शन कर रहा था. लेकिन, प्रदर्शन कर रहे छात्रों पुलिस ने खदेड़ दिया, जिसके बाद वे सभी आरजेडी (RJD) कार्यालय में पहुंच गए. वहां उन लोगों की बातों को सुनने के बाद आरजेडी के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार (Bhai Arun) ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) को जानकारी दी. ऐसे में उन्होंने छात्रों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उसे हल करने का आश्वासन दिया.

तेजस्वी को बुलाया आरजेडी कार्यालय

छात्रों की मांग पर जगदानंद सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को छात्रों की समस्याओं को सुनने के लिए पार्टी कार्यालय बुलाया. ऐसे में वे कार्यालय आए और छात्रों की समस्याओं को सुना. सुनने के बाद उन्होंने कहा, "  बिहार सरकार अपने किए हुए वादे को पूरा नहीं कर रही. उन्होंने कहा था कि 19 लाख लोगों को नौकरी देंगे परंतु नौकरी देने का काम नहीं किया जा रहा है."

 

पकौड़े बेचने की नौबत नहीं आने देंगे

तेजस्वी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, " आप लोग परीक्षा दिए हुए हैं, फिर भी रिजल्ट नहीं जारी करना यह सरकार की विफलताओं को साबित करता है. लेकिन आप लोग और घबराए नहीं राष्ट्रीय जनता दल आपकी समस्याओं को सड़क से लेकर सदन तक उठाने का काम करेगी. आप पढ़े लिखे लोग हैं, हम आपकी लड़ाई लड़ेंगे आपके सामने पकौड़े बेचने की नौबत नहीं आने देंगे."

इस अवसर पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अलावा पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव राज उत्तर प्रदेश महासचिव भाई अरुण सिन्हा बल्ली यादव युवा नेता मनोज यादव भी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें -

बिहारः बैंक की गलती से खाते में आए 5.5 लाख, शख्स ने कहा- अब वापस क्यों? PM मोदी ने मुझे पहली किस्त दी

Bihar News: रेलवे ट्रैक पर ‘हीरो’ बनकर बाइक दौड़ा रहे थे बक्सर के दो युवक, पीछे से पहुंच गई ट्रेन, पड़े लेने के देने