खगड़ियाः बिहार के खगड़िया जिले में एक गजब का मामला सामने आया है. इसे जानकर आप भी चौंक उठेंगे. दरअसल एक ग्रामीण बैंक की गलती के कारण यहां के एक व्यक्ति के खाते में 5.5 लाख रुपये आ गए हैं. जिस शख्स के खाते में यह पैसा आया है उसने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 लाख के वादे की पहली किस्त के तौर पर उसे भेजा गया है. यह बात कहकर उसने बैंक को पैसे देने से इनकार कर दिया है. उसने कई और बहाने भी बनाए.


इस पूरे मामले में बताया जाता है कि खगड़िया में ग्रामीण बैंक ने गलती से जिले के मानसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर गांव के मूल निवासी रंजीत दास के खाते में गलती से 5.5 लाख रुपये भेज दिए थे. बैंक को जब इसके बारे में जानकारी हुई तो उसने चेक किया कि आखिर यह पैसे कहां गया. जांच में पता चला कि बख्तियारपुर गांव के किसी रंजीत दास के खाते में पैसे चले गए हैं. इसके बाद बैंक ने रकम लौटाने के लिए रंजीत को कई नोटिस भेजा, लेकिन उसने यह कहते हुए रकम वापस करने से इनकार कर दिया कि सारे पैसे खर्च हो चुके हैं.


मैंने सारा पैसा खर्च कर दियाः रंजीत दास


रंजीत दास ने कहा, "जब मुझे इस साल मार्च में पैसा मिला तो मैं बहुत खुश था. मुझे लगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा करने का वादा किया था, जिसकी यह पहली किस्त हो सकती है. मैंने सारा पैसा खर्च कर दिया. अब मेरे बैंक खाते में पैसे नहीं हैं.”


अब मामला पुलिस के पास पहुंच गया है. घटना के संबंध में मानसी के थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि बैंक के मैनेजर की शिकायत पर रंजीत दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आगे की जांच जारी है. वहीं दूसरी ओर यह मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. 



यह भी पढ़ें- 


सुशील कुमार मोदी ने झारखंड CM के बयान पर उठाए सवाल, पूछा- हेमंत सोरेन की बात पर लालू यादव चुप क्यों?


Bihar News: रेलवे ट्रैक पर ‘हीरो’ बनकर बाइक दौड़ा रहे थे बक्सर के दो युवक, पीछे से पहुंच गई ट्रेन, पड़े लेने के देने