रक्सौल: पूर्वी चंपारण के रक्सौल शहर के ब्लॉक रोड निवासी प्रॉपर्टी डीलर दिनेश महासेठ को धमकी देने वाले फर्जी एसपी को एसआईटी ने मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ ही पुलिस ने उतर प्रदेश के सिमधारक निवासी एक अन्य शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पूरे प्रकरण में प्रयुक्त मोबाइल को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

रक्सौल का ही रहने वाला है शख्स

इस संबंध में पूर्वी चम्पारण एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि फर्जी एसपी बनकर दिनेश महासेठ को धमकाने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. घटना में प्रयुक्त मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है. लेकिन सिमकार्ड अभी तक नहीं मिला है. गिरफ्तार बदमाशों में फर्जी एसपी बनकर फोन करने वाले रक्सौल निवासी गंगा राय और उतर प्रदेश के निवासी सिमधारक राम प्रसाद शामिल हैं.

बता दें कि बीते सप्ताह फर्जी एसपी बनकर शख्स ने दिनेश महासेठ को फोन किया था और पैसे देने के लिए धमकी दी थी. इस मामले में दिनेश महासेठ ने चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी से मिलकर आवेदन दिया था. आवेदन के आलोक में डीआईजी ने एसपी को जांच का आदेश दिया. ऐसे में एसपी के बुलावे पर दिनेश सोमवार को एसपी कार्यालय में उनसे मिलने पहुंचा. पूछताछ के बाद दोनों चले गए.

संलिप्तता पाई गई तो कार्रवाई होगी

इसी बीच मंगलवार की देर शाम रक्सौल में दो स्वर्ण व्यवसायियों की हत्या कर दी गई. हत्याकांड में दिनेश महासेठ को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं, इस पूरे प्रकरण में रक्सौल के बीजेपी विधायक प्रमोद सिन्हा ने भी मंगलवार को एसपी से मुलाकात की है. एसपी ने कहा है कि विधायक व रक्सौल थाना के एक जमादार संजय कुमार सिंह के सामने दिनेश महासेठ और व्यवसायी कपिलदेव सर्राफ के कागजात पर हस्ताक्षर दोनों पक्षों ने किया था. ऐसे में ममाले में विधायक व जमादार की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है, यदि संलिप्तता पाई गई तो कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें - 

बिहारः बैंक की गलती से खाते में आए 5.5 लाख, शख्स ने कहा- अब वापस क्यों? PM मोदी ने मुझे पहली किस्त दी

Bihar News: रेलवे ट्रैक पर ‘हीरो’ बनकर बाइक दौड़ा रहे थे बक्सर के दो युवक, पीछे से पहुंच गई ट्रेन, पड़े लेने के देने