पटना: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की पत्नी ज्योति सिंह ने सात जनवरी शनिवार को अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया. ज्योति शनिवार की रात इंस्टाग्राम पर लाइव आईं जहां उन्होंने केक कटिंग की. साथ ही वहां का नजारा भी दिखाया. ज्योति ने इस दौरान अपने फैंस को धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझे बर्थडे विश करने के लिए आप लोगों का बहुत शुक्रिया. ज्योति इस दौरान लाइव में अपने फैंस को उनका नाम लेकर थैंक्यू बोल रही थी. वहीं एक यूजर ने कमेंट में पूछा कि पवन सिंह कहां हैं. पांच जनवरी को पवन ने भी अपना बर्थडे मनाया था.


पवन सिंह के बारे में पूछते यूजर्स


ज्योति सिंह के लाइव पोस्ट पर फैंस उनको विश कर रहे. साथ ही तरह तरह के सवाल भी कर रहे. एक ने बोला कि पांच को पवन सिंह ने भी अपना बर्थडे धूमधाम से मनाया था. सात को ज्योति अपना जन्मदिन धूमधाम से मना रहीं. दोनों का डिवोर्स होने वाला है. दोनों मजे में हैं. किसी को अलग होने का कोई अफसोस नहीं है. वहीं एक यूजर पूछ रहा कि पावर स्टार कहां हैं. दिखाई नहीं दे रहे. इस तरह से यूजर्स ने काफी सारे कमेंट्स किए हैं. बता दें कि पांच जनवरी को ज्योति सिंह के पति पवन सिंह का भी जन्मदिन था. उनकी जन्मदिन की भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. पवन ने भी धूमधाम से अपना बर्थडे मनाया था. इधर, शनिवार को ज्योति ने भी खुशी खुशी अपना जन्मदिन मनाया है.


पवन ने मनाया था तीन दिन पहले जन्मदिन


पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच तलाक होने वाला है. कोर्ट में अर्जी को लेकर सुनवाई भी चल रही है. पत्नी ज्योति ने पवन सिंह पर कई तरह के आरोप लगाए थे. इसके बाद से ही दोनों का रिश्ता विवादों से घिर गया. इधर, सोशल मीडिया पर ज्योति हमेशा एक्टिव रहती हैं. आए दिन पोस्ट अपडेट करती है. यूजर्स बार बार उनके और पवन सिंह के आपसी संबंध को लेकर कुछ न कुछ कमेंट करते रहते हैं. कई फैंस तो उन दोनों को फिर से एक साथ देखना चाहते हैं. 


यह भी पढ़ें- Patna Crime: ‘तुम्हारे घर की लड़की को भी खींच कर ले जाएंगे’, प्रेम प्रसंग के पुराने विवाद में भिड़े दो गुट, फायरिंग में युवक की मौत