पटना: बिहार में मौसम को लेकर लोगों को आने वाले कुछ दिनों तक किसी भी प्रकार की राहत मिलने के आसार नहीं हैं. बर्फीली हवाओं के कारण बिहार में प्रचंड ठंड की स्थिति बनी हुई है. सूबे के लगभग सभी इलाकों में शीतलहर घोषित किया गया है. मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों को लेकर अलर्ट जारी किया है. दो दिनों तक बिहार में भारी ठंड होने का अनुमान है. लोगों को बिना किसी कार्य घर से बाहर न निकलने के लिए अपील की गई है. ठंड को देखते हुए पटना, नालंदा समेत अन्य जिलों में स्कूल बंद 14 जनवरी तक बढ़ाए गए हैं.


अधिकतर जिलों के तापमान 10 डिग्री से कम


कश्मीर में हो रही बर्फबारी का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा. दिल्ली होते हुए चल रही हवा बिहार के मौसम को शुष्क बना रही है. बीते 24 घंटे में कई जिलों के तापमान पांच डिग्री से कम आंके गए हैं. कई जिलों में सुबह कोहरे होने के कारण दृश्यता कम है. यातायात पहले से ही प्रभावित है. लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं. बाहर शरीर गलाने वाली हवा चल रही है. बीते 24 घंटे की बात करें तो गया का तापमान 4.07 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं छपरा का भी तापमान पांच डिग्री से कम रहा है. पूर्णिया में सबसे ज्यादा कोहरा देखा गया जिसके कारण वहां दृश्यता कम रही है. इसके साथ ही पटना, दरभंगा, भागलपुर, शेखपुरा, पूर्णिया, सबौर, सुपौल, बांका, फारबिसगंज, मुजफ्फरपुर का तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया है.


बर्फीली हवाओं के चलते भारी ठंड की स्थिति


मौसम विभाग की मानें तो आने वाले पांच दिनों तक मौसम के हालात ऐसे ही बने रहेंगे. पटना समेत अन्य 13 जिलों में आने वाले कुछ दिनों तक ऐसे ही ठंड और सर्दी रहेगी. बिहार में बह रही ठंडी हवाओं ने चार किमी तक की स्पीड बढ़ा ली है. सूबे में अधिक दबाव रहने के कारण भयंकर ठंड पड़ रही है. मौसम शुष्क और कोहरा बने रहने की आशंका है. कुल मिलाकर फिलहाल ठंड से बिहारवासियों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है.