पटना: राजधानी के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के मालपुर में शनिवार की देर रात जमकर गोलीबारी हुई है. चार साल पुराने प्रेम प्रसंग में विवाद को लेकर दो गुटों में दोनों ओर से दर्जनों राउंड गोलियां चलाईं गईं हैं. इसमें एक युवक की मौत भी हो गई है. इधर, रविवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने पटना बख्तियारपुर एनएच 30 फोरलेन को जाम कर दिया. लोगों ने जमकर हंगामा किया है. मामले की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने उनको समझाया और शांत किया. 


बताया जाता है कि देर रात भीषण गोलीबारी में गांव के विमल सिंह के पुत्र राम के सिर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीण उसे लेकर खुसरूपुर पीएचसी पहुंचे. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया लेकिन पीएमसीएच पहुंचने के पहले ही रास्ते में युवक की मौत हो गई. इधर, घटना की सूचना पर उसी वक्त थानाध्यक्ष चंद्रभानु दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. 


चार साल पुराने विवाद को लेकर हंगामा


गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था, लेकिन संदिग्ध लोग घटना के बाद गांव छोड़कर फरार हो गए थे. फतुहा एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी ने बताया कि मृतक के परिजनों और दूसरे पक्ष दोनों मालपुर गांव के ही हैं. दोनो पक्ष के बीच चार साल से कोई विवाद चला आ रहा था. मृतक पक्ष की ओर से एक व्यक्ति दूसरे पक्ष की एक लड़की को चार साल पहले भगाकर ले गया था और शादी कर ली थी. जिस लड़के की मौत हुई है वो लड़की उसी के घर में रह रही है. महिला को बच्चे भी हो चुके हैं. मामला खत्म हो चुका था, लेकिन शनिवार की शाम को गांव के कुछ लोग बैठकर आपस में बात विवाद करने लगे. 


‘तुम्हारे घर की लड़की को भी खींच कर ले जाएंगे’


इसी बीच पूरा बहस होने लगी जिस पर दूसरे पक्ष ने कहा कि हम लोग भूले नहीं हैं. तुम्हारे घर की लड़की को भी खींचकर लेकर आएंगे जिसके बाद बात बढ़ गई और दोनों ओर से गोलियां चलने लगी. मृतक का नाम 25 वर्षीय रामप्रताप है. इसका आपराधिक इतिहास रहा है. घटना लगभग 11:00 बजे के आस पास की है. सुबह मृतक पक्ष के लोगों ने अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर पटना बख्तियारपुर एनएच 30 फोरलेन को जाम कर दिया है. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर समझाने का प्रयास कर रही है.


यह भी पढ़ें- VIDEO: मंच पर ये क्या बोल गए CM नीतीश! सम्राट चौधरी का फूटा गुस्सा, कहा- मुख्यमंत्री पद की गरिमा हुई कलंकित