पटना: राजधानी पटना में मंगलवार शाम एक फ्लाइट कंपनी के मैनेजर की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इस घटना के बाद बिहार में सुशासन का दावा करने वाले नीतीश सरकार पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. राज्य में नयी सरकार का गठन होने के बाद अपराध में लगातार बढ़ोतरी देखने में आ रही है.


अपराधियों ने फ्लाइट कंपनी के मैनेजर को गोलियों से भूना 


फ्लाइट कंपनी के मैनेजर रूपेश कुमार की गोली मारकर हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब एयरपोर्ट से ड्यूटी करने के बाद रूपेश अपने घर लौट रहे थे. घात लगाए बैठे कुछ अपराधियों ने रूपेश को उनकी कार में ही बैठे बैठे भून डाला. जिसके बाद रूपेश को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि घटना के पीछे तमाम पहलुओं की जांच की जा रही है.


राजधानी पटना में सनसनीखेज वारदात से सरकार पर सवाल


रूपेश कुमार सिंह की हत्या के बाद बिहार सरकार की क़ानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है. लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सीएम नीतीश कुमार तीन बैठक कर चुके हैं. इस घटना के बाद एक बार जमकर सियासत भी होने लगी है. सरकार में शामिल नीतीश कुमार की सहयोगी पार्टी बीजेपी के नेता कार्रवाई की मांग की है. राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा किया है. जाप पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव के घटनास्थल पर पहुचने से भी सियासी माहौल गरमा गया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सीधे-सीधे बिहार में अपराधियों की सरकार होने का दावा किया.


बिहार: मुजफ्फरपुर में चार युवकों ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, फिर जिंदा जलाकर कर दी हत्या


बिहार: बर्थडे पार्टी में चली ताबड़तोड़ गोलियां, शख्स घायल, जांच में जुटी पुलिस