दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले से मंगलवार को बर्थडे पार्टी के दौरान ताबड़तोड़ गोलीबारी करने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी अनुसार दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब बर्थडे पार्टी में पांच-छह की संख्या में पहुंचे अपराधियों नेे फायरिंग करनी शुरू कर दी.


घायल को डीएमसीएच में कराया गया भर्ती


अचानक हुए गोलीबारी से बर्थडे पार्टी में अफरातफरी मच गई. वहीं, एक युवक के बाएं पैर में गोली लग गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मौके से एक गोली भी बरामद की है.


अचानक बर्थडे पार्टी के दौरान करने लगे फायरिंग


मिली जानकारी अनुसार हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक विवाह भवन में वकील अंबर इमाम हासमी के बेटे आबिद हासमी की बर्थडे पार्टी चल रही थी. इसी दौरान कुछ अपराधी हॉल में प्रवेश कर गए और फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में बर्थडे पार्टी में शामिल होने पहुंचे फकरुदीन घायल हो गए.


घायल के भाई ने बताई ये बात


घायल युवक के भाई ने बताया कि अपराधियों ने किसी और पर हमला किया था. लेकिन बचाव करने के दौरान गोली उनके भाई के पांव में लग गई. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सिटी एसपी अशोक कुमार ने कहा कि बर्थडे पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल है. उसका बयान ले लिया गया है.


उन्होंने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर 6 लोगों को चिन्हित किया गया है. सभी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. सभी अपराधी का पूर्व से ही आपराधिक कनेक्शन रहा है. सब मनचले और बदमाश किस्म के लड़के हैं. जानकारी के अनुसार यह लड़ाई जोंटी सिंह और रौनक सिंह के बीच थी. इसी वजह से फायरिंग हुई है.


यह भी पढ़ें -


मंगल पांडेय के साथ दिखी रूपेश की आखिरी तस्वीर, वैक्सीन अनलोड करने के वक्त एयरपोर्ट पर थे मौजूद

बिहार: मधुबनी में दरिदों ने मूक-बधिर लड़की के साथ किया गैंगरेप, फोड़ डाली दोनों आंखें