पटना: कोरोना संक्रमण की वजह से रोजाना बिहार में कई लोगों की मौत हो रही है. स्थिति ये है कि शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है. इस दौरान मृतक के परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने राजधानी पटना के तीन अतिरिक्त शवदाह गृह को चालू करने का आदेश जारी किया है.


मृतक के परिजनों को हो रही है दिक्कत


वहीं, जिन शवदाह गृह की मशीनें खराब हैं, उनका निरिक्षण कर उसे जल्द चालू करवाने का आश्वासन भी दिया गया है. दरसअल, राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है. वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी अधिक है. ऐसे में शवदाह गृह में अंतिम संस्कार करने पहुंच रहे मृतक के परिजनों को दिक्कत हो रही है. 


खराब पड़े थे विद्युत शवदाह गृह 


अंतिम संस्कार के लिए जद्दोजहद की खबर न्यूज चैनलों पर चलने के बाद जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने खुद शवदाह गृहों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि पटना के बांस घाट को छोड़ कर, बाकी सभी घाटों पर विद्युत शवदाह गृह खराब पड़े थे. 


ऐसे में उन्होंने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर उन्हें जल्द ठीक कराने की बात कही. जिन घाटों पर व्यवस्था दुरुस्त करने का आग्रह किया गया है, उनमें गुलबी घाट और पटना सिटी स्थित खाजेकलां घाट शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- 


बिहार पुलिस के दारोगा की सर्विस पिस्टल बनी 'पब्लिक प्रॉपर्टी', लोगों ने हाथों में लेकर कराया फोटोशूट


बिहार: NMCH बनेगा कोविड डेडिकेटेड अस्पताल, ऑक्सीजन की उपलब्धता रहेगी बरकरार