पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब लोगों को डराने लगी है. संक्रमण की गति हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,133 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जो एक दिन में मिले मामलों में रिकार्ड है. इसके साथ ही राज्य में इस साल पहली बार सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 29 हजार को पार कर गई है. राजधानी पटना में गुरुवार को सबसे अधिक 2,105 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.


बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के पिछले 24 घंटे में 6,133 मामले सामने आए हैं, जबकि इसी दौरान 755 लोग कोरोना संक्रमणमुक्त भी हुए हैं. इस दौरान राज्य में 24 संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में रिकवरी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. रिकवरी रेट गिरकर 89.79 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,133 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 29,078 पहुंच गई है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग जांच की गति को तेज करने में जुटा है. पिछले 24 घंटे के दौरान 1,01,236 नमूनों की जांच की गई.


पटना में सबसे अधिक 2105 मामले सामने आए


रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को पटना में सबसे अधिक 2,105 मामले सामने आए हैं. इसके अलावे गया में 431, मुंगेर में 147, भागलपुर में 601, औरंगाबाद में 165, पश्चिम चंपारण में 143, बेगूसराय में 174, जहानाबाद में 131, सारण में 171, सीवान में 123 तथा वैशाली में 105 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इधर, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 24 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में अब तक कुल 1675 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.


यह भी पढ़ें-


ABP Bihar Exclusive: मांग के अनुसार नहीं हो रही ऑक्सीजन सिलिंडरों की सप्लाई, लिक्विड ऑक्सीजन की बढ़ी डिमांड


झारखंड हाईकोर्ट आज रहेगा बंद, लालू यादव की जमानत याचिका पर अब इस तारीख को होगी सुनवाई